Home मनोरंजन BB Updates : Bigg Boss 19 का दूसरा वीकेंड का वॉर में सलमान की आंखें हुई नम, घरवालों की लगाई क्लास

BB Updates : Bigg Boss 19 का दूसरा वीकेंड का वॉर में सलमान की आंखें हुई नम, घरवालों की लगाई क्लास

by Live Times
0 comment
Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates : बिग बॉस का सीजन 19 शुरू हो चुका है और यह लोगों के बीच धमाल मचा रहा है. इस बार वीकेंड का वॉर भी काफी शानदार रहा है.

Bigg Boss 19 Updates : बिग बॉस-19 का दूसरा वीकेंड का वॉर बेहद खास रहा है. इस दौरान सलमान ने कई घरवालों की क्लास लगाई है और साथ ही पूरे हफ्ते के मुद्दे पर चर्चा की है. उन्होंने सिंगर अमाल मलिक को दिन में सोने के लिए फटकार लगाई है. इसके साथ ही फरहाना भट्ट और नेहल को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस वीकेंड की जान बनी कुनिका. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के बेटे भी सलमान के साथ मंच पर मौजूद थे. इस बीच उन्होंने अपने मां की जर्नी को शेयर किया जिसके बाद से भाईजान की भी आंखें नम हो गई.

कुनिका के बेटे ने शेयर की जर्नी

यहां पर बता दें कि कुनिका के बेटे बिग बॉस-19 के स्टेज पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपनी मां को कहा कि पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है, आप कमाल कर रही हैं. घर में हर कोई आपकी 12 साल की पोतियां, मैं, आपका बड़ा बेटा, आपकी बहू, हर कोई जिसे आपने छुआ है, सभी को आप पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि किन्नर समाज, जिसके लिए आपने वकील के तौर पर मदद की है, वे मुझे बुला रहे हैं. आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं. मैं इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं कि आपको मेरी मां के रूप में पाया.

यह भी पढ़ें: Priya Marathe Death : पवित्र रिश्ता फेम Priya Marathe का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रही थीं जंग; खबर से सदमे में फैन्स

आपको होना होगा मजबूत

कुनिका के बेटे ने कहा कि आपको मेरे लिए मजबूत होना होगा और आप बाहर एक सपोर्ट सिस्टम हैं. आप अपने पिता के लिए, फिर अपने पति के लिए और अपने बेटों के लिए जीयीं लेकिन अब टाइम आ गया है कि आप अपने लिए कदम उठाएं. आप 62 साल की हो गई हैं यार. आपको मेरे लिए मजबूत बनना होगा, मां.

सलमान की आंखें नम

इस दौरान जब यह सारी बातें हो रही थी तो वहां पर मौजूद हर किसी का आंखें नम हो गई थी. इतना ही नहीं कुनिका की जर्नी ने सलमान खान की भी आंखें नम कर दी. यहीं अगर कुनिका की गेम की बात करें तो उन्होंने 2हफ्ते में गेम में अपनी धाक बना ली है. घर हो या किचन उन्होंने हर काम मे अपनी शानदार भागीदारी निभाई है. यहां पर बता दें कि कुनिका को हाउस कैप्टन की भी जिम्मेदारी मिली थी लेकिन बाद में उन्होंने खुद इस पद से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें: Gauahar-Zaid Become Parents : दूसरी बार पेरेंट्स बने Gauhar और Zaid, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?