AAP’s Leader Sanjay Yadav House Arrest : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला आम आदमी के सांसद संयज सिंह से मिलने के लिए उनके गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां पर प्रशासन ने दोनों नेता को मिलने की इजाजत नहीं दी है.
AAP’s Leader Sanjay Yadav House Arrest : जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के गिरफ्तारी से पार्टी में हलचल तेज हो गई है. ऐसे में एकजुटता का संदेश देने के लिए AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे हैं. इस बीच उन्हें जम्मू कश्मीर में हाउस अरेस्ट कर लिया. इस दौरान जब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उनसे मिलने के लिए पहुंचे तो प्रशासन ने दोनों नेता को मिलने की नहीं दी. इसके बाद संजय सिंह ने गेट पर चढ़कर उनसे मुलाकात की है.
संजय सिंह का दावा
संजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आए और उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
यह भी पढ़ें: काशी का दौरा करेंगे मॉरीशस के पीएम, PM मोदी भी देंगे साथ; 11 सितंबर को वाराणसी की करेंगे यात्रा
वहीं, पार्टी ने यह भी कहा कि कुछ समय में संजय सिंह, मेहराज मालिक की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इससे पहले उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
संजय सिंह ने कहा कि तानाशाही चरम पर है
इसे लेकर संजय सिंह ने कहा कि तानाशाही चरम पर है, मैं इस समय श्रीनगर में हूं.इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना या आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तार के खिलाफ मैं श्रीनगर प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना करने वाला था लेकिन उसके पहले ही सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है. मुझे इमरान हुसैन और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.
यह भी पढ़ें: Sushila Karki: सुशीला कार्की का भारत से है कनेक्शन, संभाल सकती है नेपाल की जिम्मेदारी
