Shahrukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के ही नहीं बल्कि दिल के भी बादशाह हैं. उनके फाउंडेशन ने अमृतसर से फिरोज़पुर तक हजारों परिवारों को राहत दी है.
11 September, 2025
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सिर्फ पर्दे पर हीरो नहीं हैं, बल्कि रीयल लाइफ में भी इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. उनकी संस्था मी़र फाउंडेशन (Meer Foundation) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाना. हम सभी जानते हैं कि पंजाब इन दिनों कई दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी नालों में उफान ने अमृतसर, पटियाला और फिरोज़पुर जैसे कई ज़िलों में कहर ढा दिया है. भारी बारिश के बाद आई इस आपदा ने हजारों परिवारों की ज़िंदगी तबाह कर दी है.

राहत अभियान
इन्हीं हालातों के बीच, शाहरुख खान का मी़र फाउंडेशन पंजाब के लोकल एनजीओ के साथ मिलकर करीब 1,500 परिवारों तक राहत किट पहुंचा रहा है. इन राहत किट्स में जरूरी दवाइयां, खाने-पीने का सामान, मच्छरदानी, टारपोलिन शीट, कॉटन गद्दे और फोल्डिंग बेड जैसी ज़रूरी चीजें शामिल हैं. इस राहत से फिलहाल पीड़ित परिवारों की ज़रूरतों को पूरा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःइस हफ्ते भी होगा OTT पर धमाका, अहान पांडे की सुपरहिट फिल्म Saiyaara से लेकर ये शो भी हो रहे हैं रिलीज
शाहरुख खान का मैसेज
कुछ दिन पहले ही किंग खान ने सोशल मीडिया पर पंजाब के लोगों के लिए प्रार्थना मांगी थी. उन्होंने लिखा था, ‘मेरा दिल पंजाब के उन लोगों के साथ है जो इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उनकी हिम्मत को सलाम और दुआ करता हूं कि ये मुश्किल वक़्त जल्दी गुज़र जाए’. वैसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan)के मी़र फाउंडेशन की पहचान सिर्फ आपदा राहत तक सीमित नहीं है. ये संस्था देशभर में कई सामाजिक कैंपन और जरूरत पढ़ने पर राहत पहुंचाने के लिए जानी जाती है. चाहे कोविड-19 के टाइम मदद हो या एसिड सर्वाइवर्स के लिए मुहिम, मीर फाउंडेशन ने हमेशा इंसानियत को सबसे ऊपर रखा है.

किंग खान का स्टारडम
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं, उनकी ऐसी दरियादिली उन्हें फैंस के दिलों में और भी खास जगह देती हैं. शायद यही वजह है कि उन्हें सिर्फ बॉलीवुड का बादशाह नहीं, बल्कि दिलों का बादशाह भी कहा जाता है. खैर, शाहरुख खान के अलावा पंजाब के लोगों की मदद के लिए कई और सेलिब्रिटीज ने हाथ बढ़ाया है. इनमें अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल, सलमान खान, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. इनके अलावा गुरु रंधावा, गिप्पी गरेवाल और हिमांशी खुराना ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
यह भी पढ़ेंः Tiger Shroff की Baaghi 4 ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा, हरनाज संधू के ग्लैमर ने भी नहीं छोड़ी दिल जीतने में कमी
