AI Video Of PM Modi And Mother : बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां का एक AI से जुड़ा वीडियो शेयर किया है. इसके बाद से BJP लगातार हमलावर दिख रही है.
AI Video Of PM Modi And Mother : बिहार में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान किया है. बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जो AI से बनाया गया है. अब इस वीडियो के लेकर BJP और JDU लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि बिहार इस अपमान का बदला लेगा.
शाहनवाज हुसैन ने साधा निशाना
कांग्रेस के AI से बनाए गए वीडियो पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेशर्मी पर उतर आई है. पहले कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दी गई और अब AI बनाकर मोदी जी की मां का अपमान कर रही है.
यह भी पढ़ें: BJP ने किया दावा, Pawan Khera के पास दो वोटर कार्ड; वोट चोरी को लेकर सत्ताधारी ने कांग्रेस को घेरा
जिस तरह कांग्रेस ने पीएम मोदी का मां का वीडियो बनाया है, जो अब इस दुनिया में भी नहीं हैं उनके बारे में इस तरह का वीडियो बनाया ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी इससे बाज आए. पूरे देश और बिहार की जनता उस मां के अपमान का बदला जरूर लेगी, जो अब इस दुनिया में भी नहीं हैं.
JDU ने किया हमला
इस वीडियो को लेकर JDU ने भी कांग्रेस को घेरा है. प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीति में मानसिक रूप से बीमार है. AI से वीडियो बनाकर पितृ पक्ष के समय ऐसी टिप्पणी करना पितर का अपमान है, निर्लज्जता की पराकाष्ठा पर कांग्रेस पहुंच गई है. यह सीता की धरती है, इस धरती पर मां-बेटी का कोई अपमान करेगा तो उसे बिहार सहन नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: Kerala Congress On Bihar: बिहार को लेकर कांग्रेस ने दिया विवादित बयान, B2 पर फंसा पेंच
