CRPF Letter Mallikarjun Kharge : CRPF ने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गतिविधियों को लेकर कुछ सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन की शिकायत की है जिसके बाद से बवाल बढ़ गया है.
CRPF Letter Mallikarjun Kharge : राहुल गांधी को लेकर एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगया है. इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को अलग-अलग लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी 9 महीने में बिना किसी जानकारी के 6 बार विदेश यात्रा की है. इस तरह की चूक से उनकी Z+ कैटेगरी सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है और उन्हें खतरे का सामना करना पड़ सकता है.
अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क नहीं हैं कांग्रेस नेता
CRPF ने साफ रूप से कहा है कि राहुल अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं. उनके अनुसार राहुल गांधी ने साल 2020 से 113 बार सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है इस दौरान CRPF ने राहुल की 30 दिसंबर से 9 जनवरी तक इटली, 12 से 17 मार्च वियतनाम, 17 से 23 अप्रैल दुबई, 11 से 18 जून कतर, 25 जून से 6 जुलाई लंदन और 4 से 8 सितंबर मलेशिया की विदेशी यात्राओं का हवाला दिया.
यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह ने गेट पर चढ़कर की फारूक अब्दुल्ला से बात, सरकार को बताया तानाशाह
कांग्रेस ने लेटर को लेकर उठाया सवाल
इस पत्र को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल की यात्रा को लेकर उसकी टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं. वह कुछ और खुलासे करने वाले हैं. उससे पहले उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. क्या सरकार राहुल गांधी जो खुलासे करने जा रहे हैं उससे डर गई है.
BJP राहुल पर कर रही है हमला
CRPF ने जब से यह लेटर लिखा है तब से लेकर BJP कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आक्रमक दिख रही है. BJP ने सवाल उठाए हैं कि आखिर राहुल विदेश यात्रा के दौरान क्या छिपाते हैं? इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुरक्षा दी जाती है, लेकिन वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते. वह 9 महीने के अंदर 6 बार विदेश गए, इसकी जांच होनी चाहिए. अगर वे व्यक्तिगत संबंधों के लिए जाते हैं, तो इसका खुलासा करें. नहीं तो सरकार को जांच कमेटी बनाकर यह पता लगाना चाहिए कि वे कहां जाते हैं और क्या करते हैं.
यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, समारोह में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता
