Front Neckline Blouse Design: अगर आप अपने साड़ी लुक को और भी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो अलग ब्लाउज डिज़ाइन्स आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद करेंगे.
11 September, 2025
Front Neckline Blouse Design: फैशन की दुनिया में साड़ी को हमेशा से ही एवरग्रीन माना गया है. हालांकि, साड़ी का लुक तभी पूरा लगता है जब उसका ब्लाउज़ स्टाइलिश हो. खासतौर से ब्लाउज़ का फ्रंट नेकलाइन डिज़ाइन आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करता है. आजकल सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के ब्लाउज डिज़ाइन्स ट्रेंड में हैं. ये ब्लाउज आपके एथनिक लुक को डिफाइन कर सकते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उनमें से बेस्ट 6 ऑप्शन ढूंढ़कर लाए हैं.

स्वीटहार्ट नेकलाइन
ये क्लासिक और एलिगेंट डिज़ाइन हमेशा से हिट रहा है. स्वीटहार्ट नेक वाला ब्लाउज़ खासकर पार्टी और वेडिंग लुक्स के लिए परफेक्ट रहता है. आप इसके साथ कोई भी पार्टी वियर साड़ी पेयर कर सकती हैं.

की होल नेकलाइन
अगर आप साड़ी के साथ कुछ हटकर लुक चाहती हैं, तो की होल फ्रंट नेकलाइन ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें फ्रंट नेक के बीच में कट दिया जाता है, जो साड़ी लुक को ग्लैमरस और बोल्ड टच देता है.

हाई नेकलाइन
हाईनेक डिज़ाइन वाले ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में रहते हैं. ये उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं, जो सिंपल के साथ-साथ रॉयल लुक पसंद करती हैं. आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज के लिए नेट फैब्रिक का भी यूज कर सकती हैं. अपने लुक को आप मिनिमल जूलरी के साथ पेयर करेंगी, तो और हसीन लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः 40 की उम्र में भी ग्लोइंग स्किन! जानिए Shweta Tripathi के 3 ब्यूटी मंत्र जिनके लिए किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं

स्क्वायर नेकलाइन
90s का ये ट्रेंड एक बार फिर से फैशन में आ गया है. स्क्वायर फ्रंट नेकलाइन वाला ब्लाउज़ न सिर्फ ट्रेंडी लुक देता है बल्कि ये कॉलरबोन को और ज्यादा अट्रैक्टिव भी दिखाता है. ये डिज़ाइन ब्राइडल और फेस्टिव दोनों लुक के लिए बेस्ट है.

कॉलर नेकलाइन
अगर आप वेस्टर्न और इंडियन लुक को मिक्स करना चाहती हैं, तो फिर कॉलर स्टाइल ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं. ये डिज़ाइन ऑफिस पार्टी या डे टाइम फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है.

वी नेकलाइन
बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक के लिए आप अपनी डिजाइनर साड़ियों के साथ डीप वी नेकलाइन वाला ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं. ये आपके लुक को मॉडर्न बनाता है. आप किसी भी फंक्शन के लिए इस तरह रेडी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः कटवर्क का कमाल, कुर्ती और सूट में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये लेटेस्ट आइडिया, देखते ही आ जाएगा मजा
