Home राज्यAssam असम में मेडिकल कॉलेज से रिंग रोड तक: 6,300 करोड़ की सौगात, मोदी बोले-विकास प्राथमिकता

असम में मेडिकल कॉलेज से रिंग रोड तक: 6,300 करोड़ की सौगात, मोदी बोले-विकास प्राथमिकता

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

PM Modi in Assam: मोदी ने कहा कि असम कभी विकास में पिछड़ा हुआ था, लेकिन आज तरक्की की राह पर है. पंचायत चुनाव में भी असम में बीजेपी का डंका बजा.

PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरंग ज़िले के मंगलदोई में 6,300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने दरंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ-साथ एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल के निर्माण का शुभारंभ किया. अधिकारियों ने बताया कि इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं में कुल मिलाकर 570 करोड़ रुपये का निवेश होगा. प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले 2.9 किलोमीटर लंबे नरेंगी-कुरुवा पुल और असम के कामरूप और दरंग ज़िलों और मेघालय के री भोई को जोड़ने वाली 118.5 किलोमीटर लंबी गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की भी आधारशिला रखी. रिंग रोड परियोजना की अनुमानित लागत 4,530 करोड़ रुपये है.

भूपेन दा की जन्म शताब्दी समारोह में हुए शामिल

प्रधानमंत्री दिन में बाद में गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी में नवनिर्मित 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र और 7,230 करोड़ रुपये की लागत वाली पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई का उद्घाटन करेंगे. मोदी शनिवार शाम असम पहुंचे थे और भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे. इस मौके पर मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता विकास है. कहा कि असम कभी विकास में पिछड़ा हुआ था, लेकिन आज तरक्की की राह पर है. पंचायत चुनाव में भी असम में बीजेपी का डंका बजा. युवाओं के लिए विकसित भारत सपना भी और संकल्प भी. पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए आगे आ रहा है. कहा कि भूपेन दा के अपमान पर देशवासियों को कांग्रेस से जवाब मांगना चाहिए. 21वीं सदी का अगला हिस्सा नार्थ ईस्ट का है. अब समय युवाओं की मुठ्ठी में है. कनेक्टिविटी से लोगों की राह आसान हुई. असम के लोगों को बहुत लाभ हुआ.

भाजपा का उद्देश्य- देश को घुसपैठियों से बचाना

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भूपेन दा को भारत रत्न देने का मजाक उड़ाया था. हमारी सरकार ने असम में 6 बड़े ब्रिज बनाए, जिससे लोगों का जीवन आसान हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में किसानों की जमीन और धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण किया गया था. भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद से हमने उन गलतियों को सुधारना और अवैध दावों को हटाना शुरू कर दिया है. असम में घुसपैठियों से लाखों एकड़ जमीन वापस ली गई है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का उद्देश्य देश को घुसपैठियों से बचाना और उसकी अखंडता को बहाल करना है. मैं उन राजनेताओं को चुनौती देता हूं जो घुसपैठियों का बचाव करते हैं कि वे आगे आएं और इस मुद्दे का सामना करें. वे दिखाएं कि हमने घुसपैठियों को हटाने के लिए जो प्रयास किए हैं, उनकी तुलना में उन्होंने क्या प्रयास किए हैं. घुसपैठियों को पनाह देने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी.

पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी से बढ़ा रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मंच से लगभग 6,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है. हमारी डबल इंजन सरकार असम को कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के केंद्र में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है. ये परियोजनाएं इस विजन को प्राप्त करने के प्रति हमारे समर्पण को और सुदृढ़ करेंगी. पूरा देश आज एकजुट होकर, एक विकसित भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहा है. विशेषकर हमारे युवा साथी. उनके लिए एक विकसित भारत एक सपना भी है और संकल्प भी. इस संकल्प की पूर्ति में हमारे उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. 21वीं सदी के 25 वर्ष बीत चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी पर ध्यान देने से व्यवसायों को मदद मिली. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल 3 पुल बनाए, जबकि हमने पिछले 10 वर्षों में छह पुल बनाए.

ये भी पढ़ेंः आज PM Modi असम को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात, बंगाल और बिहार का भी करेंगे दौरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?