Mirai Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 3 दिनों में ही इस माइथोलॉजिकल फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है.
15 September, 2025
Mirai Box Office Collection: तेलुगू सुपरस्टार तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फैन्स इस फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड हैं कि सिर्फ 3 दिनों में ही ‘मिराई’ 50 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच चुकी है. ‘हनुमान’ के बाद आई इस फिल्म ने फिर साबित कर दिया है कि तेजा सज्जा नए दौर के पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं.
तीन दिन का सफर
‘मिराई’ ने तीसरे दिन लगभग 16.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. तीसरे दिन भी ग्राफ ऊपर चढ़ा और अब टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.09 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तेजा सज्जा की ये माइथोलॉजिकल फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

थिएटर्स ऑक्युपेंसी
रविवार को हिंदी बेल्ट में ‘मिराई’ की ऑक्युपेंसी लगभग 31.38% रही. सुबह के शो में जहां 14.11% ऑडियन्स पहुंची, वहीं शाम तक ये आंकड़ा 42.68% तक पहुंच गया. दूसरी तरफ, तेलुगू वर्ज़न में दर्शकों का जोश और भी ज्यादा दिखा. यहां तीसरे दिन 76.96% तक की ऑक्युपेंसी दर्ज की गई, जो इस बात का सबूत है कि साउथ इंडिया में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Smriti Irani से लेकर शरद केलकर तक, छोटे पर्दे पर क्यों वापसी कर रहे हैं ये फेमस स्टार; जानें वजह
मल्टी-लैंग्वेज रिलीज़
‘मिराई’ में तेजा सज्जा के साथ-साथ मंचू मनोज, रितिका नायक, श्रीया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे शानदार एक्टर्स भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. खास बात ये है कि फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ समेत 8 भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. साथ ही ‘मिराई’ 2D और 3D दोनों फॉर्मेट्स में थिएटर्स में उपलब्ध है.

राम गोपाल वर्मा
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी ‘मिराई’ के फैन बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मिराई’ के VFX उन बड़े बजट की फिल्मों से भी बेहतर है जिन पर 400 करोड़ रुपये तक खर्च किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने मंचू मनोज और तेजा सज्जा की स्क्रीन प्रेज़ेंस की भी जमकर तारीफ की. खैर, अगर आप एक्शन, एडवेंचर, सुपरनैचुरल थ्रिल और इमोशन्स से भरी कोई फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘मिराई’ आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. ये कहना गलत नहीं है कि ‘मिराई’ हर एंगल से ऑडियन्स को बांधने में कामयाब है.
यह भी पढ़ेंः Bollywood की दुनिया से क्रिकेट जगत तक, इन सेलिब्रिटीज की कलाई पर चमकती हैं दुनिया सबसे महंगी घड़ियां
