Tips to clean Silver: अगर आप भी चांदी की पायल और बिछुए को घर पर ही चमकाना चाहती हैं, तो ये आसान टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं.
18 September, 2025
Tips to clean Silver: चांदी की पायल और बिछुए भारतीय महिलाओं के गहनों का अहम हिस्सा हैं. शादी-ब्याह से लेकर डेली वियर के लिए भी इन्हें इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, टाइम के साथ इनकी चमक फीकी पड़ना एक आम बात है. वजह चाहे हवा और नमी का असर हो, या परफ्यूम और लोशन का इस्तेमाल, चांदी की जूलरी धीरे-धीरे अपनी असली रौनक खो ही देती है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इन्हें चमकाने के लिए आपको जूलर के पास जाने की ज़रूरत नहीं है. आप घर में रखे सामान से ही अपनी पायल और बिछुए को एकदम नई जैसी चमक दे सकते हैं.
क्यों फीकी पड़ती है चमक?
हवा और नमी की वजह से सिल्वर पर परत जम जाती है. इसके अलावा पसीना, परफ्यूम और क्रीम्स में मौजूद केमिकल सिल्वर की चमक को घटा देते हैं. खुले में रखने से भी चांदी काली पढ़ जाती है. इन सबके अलावा डिशवॉशिंग या स्विमिंग के दौरान क्लोरीन और साबुन भी सिल्वर को नुकसान पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ेंःखिल उठेगा आपका रूप, जब त्योहार पर पहनेंगी बेस्ट फ्लोरल प्रिंट वाले सलवार सूट; यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन
साफ करने का तरीका
एक बाउल में एल्युमिनियम फॉयल बिछाएं. उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें और गरम पानी डालें. इसके बाद पायल-बिछुए को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 10 मिटन बाद निकालकर साफ पानी से धो लें और मुलायम कपड़े से पोछ लें.
सिरके का कमाल
आधा कप सफेद सिरका और 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को एक बाउल में डालें. इस झागदार घोल में पायल-बिछुए को 1-2 घंटे भिगोएं. बाद में साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें. ये तरीका चांदी की पायल को घर पर साफ करने के लिए सबसे बेस्ट है.

चमकती रहे चांदी
अगर आप चाहती हैं कि आपकी पायल हमेशा चमकती रहें तो, स्टोरिंग पर भी ध्यान दें. इन्हें हमेशा एयरटाइट पाउच या बॉक्स में रखें. परफ्यूम या लोशन लगाने के बाद ही जूलरी पहने. हर इस्तेमाल के बाद सॉफ्ट कपड़े से पोंछें. स्विमिंग या सफाई करते समय इन्हें उतारकर रख लें. टाइम टाइम पर सिल्वर पॉलिश से हल्की पॉलिशिंग भी करें.
यह भी पढ़ेंः इस करवा चौथ हर सुहागिन बनेगी स्टाइल क्वीन, शॉपिंग करने से पहले देख लें साड़ी के ये 6 लेटेस्ट डिज़ाइन्स
