Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण अब ‘काल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसे लेकर अनाउंसमेंट की है.
18 September, 2025
Deepika Padukone: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब ‘काल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी. ये एलान फिल्म के प्रोड्यूसर्स वायजयंती मूवीज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स लीड रोल में थे. मेकर्स ने पोस्ट में लिखा- हम ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हैं कि दीपिका पादुकोण अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. लंबी चर्चाओं के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम साथ आगे नहीं बढ़ सकते. ‘काल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म को कम्पलीट सरेंडर की जरूरत है. हम दीपिका को उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

बड़ी हिट रही फिल्म
हालांकि, अभी तक इस पर दीपिका पादुकोण की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है. वहीं, साल 2024 में रिलीज हुई ‘काल्कि 2898 एडी’ को ऑडियन्स से जबरदस्त प्यार मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया और एक नया सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने की नींव रखी. इसमें दीपिका ने सुमति (SUM-80) का किरदार निभाया था, जबकि प्रभास ने भैरव और अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था.
यह भी पढ़ेंःRobert Redford के 7 सबसे आइकॉनिक लुक्स, जिन्हें भूल नहीं पाएंगे फैन्स, इनमें से कितने देखें हैं आपने?
कंट्रोवर्सी से पुराना नाता
पिछले कुछ महीनों से दीपिका पादुकोण के बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होने की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं. इससे पहले फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी उनके नाम के जुड़ने और फिर हटने की चर्चा रही. दरअसल, दीपिका ने स्क्रिप्ट और वर्किंग ऑवर्स को लेकर आपत्ति जताई थी. वहीं, उनकी फीस को लेकर भी मतभेद सामने आए थे.

कौन बनेगा नई हीरोइन?
सीक्वल में दीपिका पादुकोण की जगह अब कौन सी हीरोइन होगी, इस पर अभी प्रोड्यूसर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इंडस्ट्री में ये हवा उड़ रही है कि ‘काल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल के लिए किसी नए चेहरे को लिया जा सकता है. दीपिका भले ही ‘काल्कि’ के सीक्वल से बाहर हो गई हों, लेकिन उनका स्टार पावर जबरदस्त है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘काल्कि 2898 एडी’ का अगला चैप्टर बिना दीपिका के कितना चमकेगा. वहीं, अब बात करें दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर, तो वो जल्द ही ‘जवान’ फेम एटली के अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. एटली की मूवी में वो अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara स्टार Aneet Padda की नई उड़ान, अब करेंगी दमदार कोर्टरूम ड्रामा; साइन किया बड़ा प्रोजेक्ट!
