Kuldeep Yadav on England tour Snub: एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड सीरीज को लेकर भी बयान दिया है.
Kuldeep Yadav on England tour Snub: एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन उनपर इंग्लैंड सीरीज में शामिल न होने के कारण कई सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में अब कुलदीप ने इसे लेकर सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं. ओमान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि कोच गौतम गंभीर ने स्थिति स्पष्ट कर दी थी. कुलदीप ने टीम कॉम्बिनेशन को वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा है. हालांकि, एशिया कप 2025 में उन्होंने लगातार दो मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतकर हर किसी का दिल जीत लिया है.
इंग्लैंड दौरे को लेकर Kuldeep ने तोड़ी चुप्पी
इंग्लैंड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के फैन्स लगातार कुलदीप यादव की वापसी की मांग कर रहे थे. उनका मानना था कि कुलदीप की स्पिन से भारत को 20 विकेट निकालने में मदद मिलेगी. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी गहराई को प्राथमिकता दी और ऐसे गेंदबाजों को टीम का हिस्सा रखा जो बैटिंग में भी कुछ योगदान दे सकें.
यह भी पढ़ें: जीत के बाद क्या थी टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ No Handshake की पॉलिसी?
लेकिन अब कुलदीप ने इन सारे सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि कोच गौतम गंभीर ने शुरुआत से ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या बोले Kuldeep
ओमान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कुलदीप से इंग्लैंड के दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन क्लियर था. कई बार मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और बल्लेबाजी गहराई की वजह से जगह नहीं मिली. गौतम भैया ने इस बात को साफ किया था. यह मेरी स्किल या गेंदबाजी पर सवाल नहीं था बल्कि टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला था. उस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा था.
दूसरो को दोष देने आसान
उन्होंने आगे कहा कि जब आप नहीं खेलते तो और ज्यादा सीखते हैं. दूसरों को दोष देना आसान है लेकिन अपनी कमियों को मानना और सुधारना मुश्किल. मैंने उसपर ही ध्यान दिया है. कुलदीप ने यह भी माना कि एशिया कप में आकर तुरंत अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं था. जब आप लगातार खेलते हैं तो लय बनी रहती है. लेकिन अगर बीच में गैप हो तो लय पकड़ने में दिक्कत आती है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर मेहनत की. दलीप ट्रॉफी में भले ही विकेट नहीं मिले, लेकिन 35 ओवर डालकर लय हासिल कर ली थी. मेरा ध्यान सिर्फ अपनी स्ट्रेंथ और सही एरिया में गेंदबाजी करने पर था.
यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल में इन 5 खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, एक बार लिस्ट पर डालें नजर
