Zubeen Garg Death: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. फेमस सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस खबर से फैन्स सदमे में हैं.
Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के कई गानों में अपनी आवाज देने वाले फेमस सिंगर जुबिन गर्ग ने दुनिया को अलविदा कर दिया है. इस खबर से पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स सदमे में हैं. 52 साल के उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है. ऐसा बताया जा रहा है कि सिंगर सिंगापुर में थे. इस दौरान सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए उनकी जान गई. इसकी जानकारी असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उनके संगीत में, पीढ़ियों को आनंद, सांत्वना और पहचान मिली. उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता. असम ने अपना सबसे प्रिय सपूत खो दिया है और भारत ने अपने सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक खो दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनकी विरासत सदैव प्रेरणा देती रहे। ओम शांति.
यह भी पढ़ें: BB Updates : Bigg Boss 19 का दूसरा वीकेंड का वॉर में सलमान की आंखें हुई नम, घरवालों की लगाई…
कैसे हुए सिंगर की मौत?
जानकारी की मानें तो गायक सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे, तभी वे समुद्र में गिर गए. उन्हें बचा लिया गया और ICU में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उनकी मृत्यु हो गई.
हेमंता बिस्वा शर्मा ने भी दी श्रद्धांजली
गायक जुबिन गर्ग के निधन पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी ही. सोशल मीडिय पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि यह बेहद दुखद समाचार है, असम और देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. असम ने अपने सबसे प्रिय सपूतों में से एक को खो दिया है; जुबीन गर्ग का राज्य के लिए क्या महत्व था, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, वे बहुत जल्दी चले गए.
यहां से हुए फेमस
बता दें कि जुबिन का जन्म साल 1972 में मेघालय में हुआ था. साल 2006 में उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना ‘या अली’ गाया जिसने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद से उन्हें कई बॉलीवुड हिट फिल्मों में गाना गाने का मौका मिला. इनमें सुबह सुबह और क्या राज है शामिल हैं. जुबिन ने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्म और संगीत उद्योगों में काम किया.
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 BO Collection : Baaghi 4 का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंची कमाई
