Share Market Latest Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी कि आज शेयर बाजार में GST बदलाव का जोरदार असर दिखाई दे रहा है. गिरावट के बाद से मार्केट ने अच्छी रिकवरी की है.
Share Market Latest Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं. दरअसल आज से GST रिफॉर्म्स को लागू कर दिया गया है जिसके बाद से मार्केट में इसका दबाव देखने को मिल रहा. वहीं, दूसरी ओर ट्रंप के H1B वीजा का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए, लेकिन बाद में बाजार ने अच्छा रिकवरी की. दोनों इंडेक्स में उछाल आई है. इस दौरान IT के शेयर टूटते दिखाई दिए, तो वहीं अडानी पोर्ट्स-अडानी पावर से लेकर कोचीन शिपयार्ड तक के शेयरों में तेजी आई है.
गिरने के बाद संभलते नजर आए शेयर
सोमवार के दिन बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए. इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले कारोबारी बंद 82,626.23 की तुलना में बुरी तरह फिसलकर 82,151.07 के लेवल पर खुला. इस दौरान ट्रंप के H1B वीजा को लेकर IT कंपनियों के शेयर बिखरे हुए नजर आए. लेकिन ये तेज गिरावट कुछ ही समय में धीमी पड़ गई और इसने अच्छी रिकवरी की. इसके बाद से ये मामूली गिरावट के साथ 82,557.88 पर कारोबार करता दिखा. वहीं, निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में इसमें भी गिरावट आई थी लेकिन बाद में निफ्टी भी बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. यह अपने पिछले बंद 25,327.05 की तुलना में 25,238.10 पर ओपन हुआ और फिर रिकवरी करते हुए 25,331.70 पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.
यह भी पढ़ें: GST Changes: 22 सितंबर के बाद से इन सामानों की कीमत में आएगी गिरावट, 0% GST का मिलेगा तोहफा
ट्रंप के एलाने से इन IT कंपनियों के शेयर्स में आई गिरावट
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से H1B Visa Fee Hike से IT शेयरों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. इस बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में लार्जकैप में शामिल टेक महिंद्रा शेयर (3.74%), TCS शेयर (2.20%), Infosys (2.10%), HCL शेयर (1.70%) में गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. मिडकैप कैटेगरी में शामिल हेक्सवेयर टेक शेयर (5.60%), एम्फेसिस शेयर (4%), टाटा टेक शेयर (2.10%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे.
इन शेयरों में आई उछाल
वहीं, अगर सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों के बारे में बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी पावर का शेयर का आता है जो 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर भागा और 167.55 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ स्मॉलकैप कैटेगरी के स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (15%), IIL (9%), BCL इंडिया शेयर (7.56%), MMTC शेयर (7.50%) और नेट वेब शेयर (6%) की तेजी लेकर ट्रेड कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: GST 2.0 : आज से लागू होगा GST 2.0, पीएम मोदी ने दी जानकारी; जानें क्या हुआ सस्ता?
