Azam Khan To Released From Jail : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्वालिटी बार जमीन मामले जमानत दे दी है.
Azam Khan To Released From Jail : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्वालिटी बार जमीन मामले जमानत दे दी है. इसके बाद से वह आज सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं. इस मौके पर उनके पुत्र अदीब आजम खान और उनके समर्थकों का हुजूम उन्हें लेने के लिए पहुंचा. हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने इस भीड़ को जेल के बाहर नहीं रुकने दिया.
जेल प्रशासन ने की तैयारियां पूरी
SP नेता की रिहाई की प्रक्रिया जेल प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है. जेल से बाहर आने के बाद सीधे रामपुर अपने घर जाएंगे. इस दौरान उनके रिहाई को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. जेल के आसपास सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आजम खान की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है. सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनके स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं.
क्या था पूरा मामला ?
बता दें कि यह मामला साल 2008 का है, जब पुलिस की ओर से उनकी कार से हूटर हटाने के बाद खान ने छजलेट पुलिस स्टेशन के पास कथित तौर पर हंगामा किया था. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दी जिसके कारण यातायात जाम हो गया था. इस समय प्रदर्शन हिंसक हो गया और कुछ बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बाद में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया और मामला सुनवाई के लिए गया.
भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हुआ हैक, पाकिस्तान और तुर्की के झंडे पोस्ट; सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
आजम खान के वकील ने साझा की जानकारी
आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने उनके बार में जानकारी देते हुए बताया कि 55 लंबित मामलों में अदालत से रिहाई के परवाने सीतापुर जेल भेज दिए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि बाकी मामलों में भी अदालत से रिहाई के परवाने सीतापुर जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आजम खान के स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट से लगभग 55 और बाकी परवाने दूसरी कोर्ट से गए हैं.
अखिलेश के लिए दिखी नाराजगी
आजम खान लंबे समय से जेल में बंद हैं और उनके समर्थक SP मुखिया अखिलेश यादव से नाराज थे क्योंकि उन्होंने ना इस मामले को तवज्जो दी और ना कोई ऐसा बयान जो आजम को राहत पहुंचा सके. एक टाइम ऐसा था जब आजम खान की गिनती यूपी में सपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे. जब प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी तो आजम खान बहुत पावरफुल हुआ करते थे.
यह भी पढ़ें: PM Modi का नॉर्थ ईस्ट दौरा, दी 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात; विपक्ष पर साधा निशाना
