Home मनोरंजन बादशाह को मिल ही गया उनका पहला नेशनल अवॉर्ड, आर्यन और सुहाना ने पापा Shahrukh Khan को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

बादशाह को मिल ही गया उनका पहला नेशनल अवॉर्ड, आर्यन और सुहाना ने पापा Shahrukh Khan को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

by Preeti Pal
0 comment
बादशाह को मिल ही गया उनका पहला नेशनल अवॉर्ड, आर्यन और सुहाना ने पापा Shahrukh Khan को दिया

Shahrukh Khan National Award: 35 साल के लंबे करियर में आखिरकार शाहरुख खान को उनका पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिल ही गया. इस वजह से खान फैमिली में भी सेलिब्रेशन का माहौल है.

24 September, 2025

Shahrukh Khan National Award: किंग खान यानी शाहरुख खान का अब तक का करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अब तक कई अवॉर्ड्स जीते हैं और अब उनकी ट्रॉफी कैबिनेट में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी चमक चुका है. दरअसल, मंगलवार शाम हुए 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें खुद अपने हाथों से दिया.

बच्चों ने बना दिया खास

शाहरुख खान की इस जीत को और भी खास बना दिया उनके बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान ने. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वॉइन्ट पोस्ट शेयर किया और पापा शाहरुख को बहुत ही प्यारे अंदाज़ में बधाई दी. उन्होंने लिखा-‘आप हमेशा कहते थे कि आप कभी सिल्वर नहीं जीतते, सिर्फ गोल्ड हारते हैं. लेकिन ये सिल्वर ही गोल्ड है. आपको ये प्रेस्टिजियस नेशनल अवॉर्ड पाते देखकर हमारे दिल खुशी से भर गए हैं. कॉन्ग्रैचुलेशंस पापा, वी लव यू.’ इस खास दिन को और खास बनाने में गौरी खान ने भी कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने भी एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘क्या जर्नी रही है. नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई! पूरी तरह डिज़र्विंग. ये आपके सालों की मेहनत और डेडिकेशन का नतीजा है. अब मैं इस अवॉर्ड के लिए एक स्पेशल मैटल डिज़ाइन कर रही हूं.’

यह भी पढ़ेंःस्टंट करते हुए Spider-Man को लगी चोट, रुकी Spider-Man Brand New Day की शूटिग; जानें पूरी डिटेल

जवान का जलवा

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि ऑडियन्स के दिलों पर राज किया. 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म में शाहरुख ने विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आज़ाद का डबल रोल किया है. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी. एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. वहीं, दिलचस्प बात ये भी रही कि इस साल का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड शाहरुख खान ने विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया. विक्रांत को उनकी फिल्म ’12th फेल’ के लिए ये अवॉर्ड मिला.

अवॉर्ड पर राजनीति

इधर, नेशनल अवॉर्ड पर राजनीति का तड़का भी लगने लगा है. दरअसल, एक्स BJP विधायक राज पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शाहरुख खान को कभी ये सम्मान नहीं दिया, लेकिन उनकी पार्टी ने हमेशा टैलेंट को सबसे ऊपर रखा है. उन्होंने कहा कि शाहरुख को ये अवॉर्ड मिलना साबित करता है कि BJP जाति या धर्म नहीं, बल्कि टैलेंट देखती है.

यह भी पढ़ेंःबधाई हो! Katrina-Vicky ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, बेबी बंप के साथ की फोटो शेयर; बधाइयों का लगा तांता

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?