India In Finals Of Asia Cup : भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में एंट्री ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए.
India In Finals Of Asia Cup : भारत ने बांग्लादेश को धूल चटाई है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को 41 रनों से मात दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 168 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश 127 रन ही बना सकी. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली. वहीं कुलदीप ने 3 विकेट चटकाए. यह मुकाबला जीतने के साथ ही भारत के 4 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का एलान किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन ही बना सकी. अभिषेक शर्मा के साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
शर्मा जी के बेटे ने फिर किया कमाल, तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड; Asia Cup के फाइनल में India
भारत ने की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए. इसमें शुभमन गिल (29) और अभिषेक शर्मा (75) ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. लेकिन बाद में गिल के आउट होने के बाद रन बनाने की स्पीड पर असर जरूर पड़ा. हालांकि, तक अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी की. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद पर 75 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, बांग्लादेश की टीम ने पहले 10 ओवर के बाद बेहतरीन वापसी की. इस दौरान सिर्फ 72 रन बने. लास्ट 5 ओवर में महज 36 रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के मुकाबले के बाद क्या है अंक तालिका में भारत का स्थान, जानें किसे मिल सकती है जीत
बुमराह ने चटके विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को दूसरे ओवर में ही झटका लग गया. बुमराह ने तंजीद को आउट कर पहला विकेट लिया. इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. 100 के स्कोर तक आते-आते बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती के 8 ओवरों के स्पैल ने मैच का पासा भारत के पक्ष में आ गया.
विराट के बाद किया यह कारनामा
एशिया कप के इतिहास में अब तक केवल विराट कोहली ही 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे थे. कोहली ने साल 2022 एशिया कप में 276 रन बनाए थे. वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उसी साल 281 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन अब युवा प्लेयर अभिषेक शर्मा ने यह कमाल कर दिया है और वह इस क्लब में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup : एशिया कप 2025 में क्या भारत और बांग्लादेश के बीच होगा फाइनल, इतिहास दे रहा गवाह
