Stock Market Today’s News : शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से गिरावट का दौर देखा जा रहा है. हालांकि, कई ऐसे शेयर्स हैं जो गिरने के बावजूद ग्रीन जोन में खुले हैं.
Stock Market Today’s News : शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से गिरावट का दौर देखा जा रहा है. लेकिन इस दौरान कई ऐसे शेयर्स हैं जो गिरावट के बावजूद भी ग्रीन जोन में ओपन हुए हैं. इस दौरान BSE के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी करते हुए 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. वहीं, NSE का निफ्टी-50 भी 25,100 के करीब ओपन हुआ. हालांकि, ऑटो सेक्टर में दबाव देखा गया और टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
शिपबिल्डिंग सेक्टर के बजट में बदलाव
यहां पर बता दें कि कल पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक में शिपबिल्डिंग सेक्टर को लेकर बड़ा एलान किया गया है. सरकार ने इसपर बड़ा फैसला लेते हुए शिपबिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंस प्रोग्राम पर 24,736 करोड़ रुपये, मरीटाइम डेवलपमेंट फंड पर 25,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने और शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम पर 19,989 करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी दी है.
इसके बाद से इन सेक्टरों में उछाल देखी गई है.
दिन पर दिन गिरावट के साथ खुल रहे बाजार
आज जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें HDFC बैंक के शेयरों में 1.5 फीसदी, SBI के शेयरों में 1.2 प्रतिशत, इंफोसिस के शेयरों में 0.9% और एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.8 प्रतिशत की बढ़त हुई है. जबकि, टॉप लूजर्स में टाटा मोटर्स में 2.0 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 1.4 प्रतिशत, विप्रो के शेयरों में 1.1% और बजाज ऑटो के शेयरों में 0.9% शामिल है.
यह भी पढ़ें: गिरने के बाद संभलते नजर आए शेयर, GST रिफॉर्म्स का दिखा असर; ट्रंप का H1B वीजा फुस्स
भारतीय बाजारों में गिरावट साफ दिखाई दे रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिकी हाई टैरिफ और H1B वीजा की बढ़ी फीस के कारण वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Market News : सुस्ती के साथ खुले बाजार, ऑटो स्टॉक्स में जोरदार उछाल लेकिन रेड जोन में दोनों इंडेक्स
