Katrina Kaif Karwa Chauth Fashion: अगर आप भी करवा चौथ पर सिंपल और एलिगेंस लुक चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ की तरह स्टाइलिश साड़ियों का ऑप्शन देख सकती हैं.
24 September, 2025
Katrina Kaif Karwa Chauth Fashion: बॉलीवुड की ग्लैम क्वीन कैटरीना कैफ का साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है. खासतौर से फेस्टिव सीजन में कैटरीना अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. इस बार भी वो अपनी प्रेग्नेंसी और क्लासी लुक्स की वजह से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक्स हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो इस फेस्विट सीजन मे साड़ी पहनना चाहती है. कहने का मतलब ये है कि करवा चौथ की शॉपिंग करने से पहले आप भी कैटरीना कैफ का साड़ी कलेक्शन देख लीजिए.

पिंक साड़ी
कैटरीना ने पिछले साल करवा चौथ पर पेस्टल पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर सिल्वर जरी का काम था. साड़ी के बॉर्डर पर की गई कढ़ाई ने इसे और भी रिच लुक दिया. उन्होंने इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना, जिसमें डीप बैक कट और मिनिमल गोटा-पट्टी डिटेलिंग थी.

सॉफ्ट ग्रीन
अगर आप करवा चौथ पर सिंपल लुक चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ की तरह फ्लोरल ग्रीन साड़ी भी पहन सकती हैं. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था. मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ उन्होंने अपने साड़ी लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः इस नवरात्रि सिर्फ 10 मिनट में हाथों पर रचाएं सिंपल मेहंदी डिजाइन, लग जाएंगे खूबसूरती में चार चांद

कलफुल साड़ी
करवा चौथ पर आप इस तरह का लुक भी ट्राई कर सकती हैं. कैटरीना यहां कलरफुल पिंक और रेड कलर की साड़ी में नज़र आ रही हैं. अपने स्टेटमेंट हेयर और मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने गॉर्जियस लुक को कम्पलीट किया.

कॉन्सेप्ट साड़ी
लाल रंग करवा चौथ के टाइम पर काफी ट्रेंड में रहता है. अगर आप भी कुछ रेड आउटफिट चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ जैसी कॉन्सेप्ट साड़ी पहन सकती हैं. ये पहनने में आसान और दिखने में क्लासी होती है.

नेट साड़ी
करवा चौथ के लिए कैटरीना कैफ का ये साड़ी लुक भी फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन है. अगर आप त्योहार के दिन कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो कैटरीना की तरह नेट साड़ी पहन सकती हैं. ये साड़ी आपके करवा चौथ को ग्लैमरस टच देगी.
यह भी पढ़ेंः Nita Ambani से लेकर श्लोका मेहता तक, नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए देखें अंबानी लेडीज के सबसे ग्लैमरस एथनिक लुक्स
