CM Women Employment Scheme: बिहार की एनडीए सरकार की 7,500 करोड़ रुपए की इस योजना का उद्देश्य स्वरोज़गार और आजीविका के अवसरों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.
CM Women Employment Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ किया. मोदी ने 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हज़ार रुपए हस्तांतरित किए. बिहार की एनडीए सरकार की 7,500 करोड़ रुपए की इस योजना का उद्देश्य स्वरोज़गार और आजीविका के अवसरों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से इस योजना का शुभारंभ किया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य मंत्री पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए. राज्य की बड़ी संख्या में महिलाएं भी वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल हुईं.राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले इस योजना का शुभारंभ महत्वपूर्ण है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद की आजीविका गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.
2 लाख रुपये अतिरिक्त भी मिलेंगे
प्रत्येक लाभार्थी को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 10,000 रुपए का प्रारंभिक अनुदान मिलेगा. राशि का सही उपयोग होने पर बाद के चरणों में 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. बयान में कहा गया है कि सहायता का उपयोग लाभार्थी की पसंद के क्षेत्रों में किया जा सकता है, जिसमें कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई, बुनाई और अन्य लघु-स्तरीय उद्यम शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि यह योजना समुदाय संचालित है जिसमें वित्तीय सहायता के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सामुदायिक संसाधन व्यक्ति महिलाओं के प्रयास का समर्थन करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. उनकी उपज की बिक्री का समर्थन करने के लिए राज्य में ग्रामीण हाट बाजारों को और विकसित किया जाएगा.
नीतीश राज में लौटा महिलाओं का सम्मान
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लालटेन राज में महिलाएं खौफ में जीती थी. शाम होते ही सड़कें सूनी हो जाती थी. अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या और डकैती से उद्योग धंधे और व्यापार चौपट हो गए थे. फिरौती और रंगदारी से व्यापारियों का पलायन शुरू हो गया था. लेकिन एनडीए की सरकार आते ही महिलाएं सम्मान से जीने लगीं. खौफ का माहौल खत्म हुआ और महिलाएं कामकाज के लिए घर से बाहर निकलने लगीं. राज्य में विकास शुरू हुआ और आज स्थिति यह है कि पूरा बिहार विकास के पथ पर है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और राज्य के विकास में अपना योगदान दें. कहा कि आज बिहार में ऐसा माहौल है कि व्यापारी भी बेखौफ होकर अपने उद्योग-धंधों को आगे बढ़ा रहे हैं. नीतीश सरकार में कानून का राज है.
ये भी पढ़ेंः मोदी का कांग्रेस पर वारः कहा- 2014 से पहले भारत में 2.5 करोड़ घरों में था अंधेरा
