Home Top News उत्तराखंड पेपर लीक मामले में प्रदर्शनकारियों को मिला राहुल का साथ, भाजपा को बताया ‘पेपर चोर’

उत्तराखंड पेपर लीक मामले में प्रदर्शनकारियों को मिला राहुल का साथ, भाजपा को बताया ‘पेपर चोर’

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Uttarakhand Paper Leak Protest

Uttarakhand Paper Leak: अपना पूरा समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि बेरोजगारी सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है.

Uttarakhand Paper Leak: उत्तराखंड में हाल ही में हुए पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना समर्थन दिया है. अपना पूरा समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि बेरोजगारी सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है. आरोप लगाया कि भाजपा का दूसरा नाम “पेपर चोर” है. एक्स पर एक पोस्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा युवाओं के लिए नौकरियों के बारे में चिंतित नहीं है, बल्कि चुनावों के दौरान वोट चोरी के माध्यम से सत्ता में बने रहने के बारे में चिंतित है. उन्होंने हिंदी में अपने पोस्ट में कहा कि आज भाजपा का दूसरा नाम ‘पेपर चोर’ है! देश भर में बार-बार हो रहे पेपर लीक ने लाखों मेहनती युवाओं के जीवन और सपनों को बर्बाद कर दिया है. गांधी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तर की परीक्षा में हाल ही में हुआ पेपर लीक इसका ताजा उदाहरण है, जहां लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की लेकिन भाजपा ने चोरी के जरिए उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.

भाजपा को सत्ता की चिंता

गांधी ने आरोप लगाया कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पेपर लीक को रोकने के लिए एक मजबूत और पारदर्शी प्रणाली बनाई जाए. लेकिन मोदी सरकार इस पर आंखें मूंद रही है, क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोजगारी की नहीं, बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है. यह देखते हुए कि बेरोजगारी आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है, जो सीधे “वोट चोरी” से जुड़ी है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पेपर चोर जानते हैं कि भले ही युवाओं को नौकरी न मिले, चुनावों के दौरान वोट चुराकर सत्ता में बने रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि युवा सड़कों पर हैं और ‘कागज़ चोर, गद्दी छोड़ो’ का नारा लगा रहे हैं. यह कहते हुए कि यह सिर्फ युवाओं के लिए नौकरियों की लड़ाई नहीं है, गांधी ने कहा कि यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है. उन्होंने हैशटैग #पेपरचोरगद्दीछोड़ का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मैं न्याय की इस लड़ाई में हर छात्र और युवा के साथ मजबूती से खड़ा हूं.

वोट चोरी से जुड़ी है बेरोजगारी

गांधी ने देश में चुनावों में धांधली होने के अपने आरोप को उजागर करने के लिए चुनावी राज्य बिहार में अपनी हालिया मतदाता अधिकार रैली के दौरान वोट चोरी शब्द गढ़ा था. गांधी भाजपा पर चुनावों के दौरान वोट चोरी में लिप्त होने का आरोप लगाते रहे हैं और दावा करते रहे हैं कि उसने चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके अवैध रूप से वोटों को हटाने और जोड़ने की कोशिश की. एक ऐसा आरोप जिसका सत्तारूढ़ दल और चुनाव निकाय दोनों ने जोरदार खंडन किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि बेरोजगारी सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है. मालूम हो कि 21 सितंबर को विभिन्न विभागों के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान एक प्रश्नपत्र के तीन पन्नों के लीक होने से मचे हंगामे के बीच उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्रों ने देहरादून के परेड ग्राउंड के बाहर सड़क पर तंबू लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. हजारों छात्र धरने पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पेपर लीक मामले ने पकड़ा तूल, हजारों युवा धरने पर बैठे, दो गिरफ्तार, SIT का गठन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?