Sonam Wangchuk Arrested: लद्दाख के सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी लेह में हुई हिंसा के बाद की गई है.
Sonam Wangchuk Arrested: लेह में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने लद्दाख के सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कहा है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भड़काया था. ऐसा माना जा रहा था कि इस हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस दौरान बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान भी हुआ था.
एक दिन रद्द हुआ NGO का FCRA लाइसेंस
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को सोनम वांगचुक की गैर-लाभकारी संस्था स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) का FCRA, 2010 के तहत विदेशी चंदा लेने का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था.
वांगचुक ने जिया जवाब
इसके जवाब में सोनम वांगचुक ने सभी आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ने कभी विदेशी चंदा नहीं लिया, बल्कि संयुक्त राष्ट्र, स्विट्जरलैंड और इटली की संस्थाओं के साथ व्यावसायिक लेन-देन किए हैं और सभी टैक्स चुकाए हैं.
उन्होंने आज एक बार फिर कहा कि उनका जेल में रहना सरकार के लिए उनकी आजादी से ज्यादा समस्याएं पैदा कर सकता है.
पुलिस अधिकारी ने दिया बयान
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि लद्दाख में सुरक्षा स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही. लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने कीअनुमति देने के लिए प्रतिबंधों में बाद में ढील की संभावना जताई जा रही है. झड़पों के बाद 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि करगिल समेत कई प्रमुख शहरों में 5 या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध सख्त कर दी गई है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंपुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान सुनसान सड़कों पर गश्त करते देखे गए.
जिला मजिस्ट्रेट ने दो दिनों के लिए बंद किए स्कूल
लेह के जिला मजिस्ट्रेट रोमिल सिंह डोंक ने शुक्रवार से दो दिनों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का एलान किया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. इसे लेकर अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को लेह पहुंची.
यह भी पढ़ें: कौन है स्वामी चैतन्यानंद जिसने की छात्राओं से छेड़छाड़? दर्ज हुआ मामला; बदल रहा ठिकाना
