Home Top News आगरा के होटल से गिरफ्तार हुआ Chaitanyanand Saraswati, छात्राओं से छेड़छाड़ का है आरोप

आगरा के होटल से गिरफ्तार हुआ Chaitanyanand Saraswati, छात्राओं से छेड़छाड़ का है आरोप

by Live Times
0 comment
Chaitanyanand Saraswati

Chaitanyanand Saraswati Arrested : छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में आए संस्थान के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है.

Chaitanyanand Saraswati Arrested : बसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चैतन्यानंद को देर रात गिरफ्तार किया. वह कल आगरा के होटल में रुका था जिसके बाद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

कमरा नंबर 101 में था चैतन्यानंद

बता दें कि दिल्ली में बसंत कुंज में मौजूद शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती पर पीजी डिप्लोमा कर रहीं छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोप लगाए थे. छात्राओं की शिकायत पर संस्थान प्रबंधन ने 4 अगस्त को थाने में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली थी. आरोपी की लोकेशन बुधवार को आगरा में मिली थी. इसके बाद ही पुलिस अलर्ट हो गई और लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया.

इन नाम से कराई थी एंट्री

रात के करीब 3 बजे दिल्ली पुलिस ने ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड स्थित होटल फर्स्ट में पहुंची. होटल के कर्मचारी ने बताया कि सादा कपड़ों में दिल्ली क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी होटल में आए. उन्होंने स्वामी रजिस्टर चेक किया. रजिस्टर की एंट्री देखने के बाद वे होटल के कमरा नंबर 101 में रुके स्वामी पार्थसारथी के पास पहुंचे और उनके करीब 15 मिनट तक पूछताछ की. इसके बाद वह लगेज के साथ स्वामी पार्थ सारथी को अपने साथ ले गए.

रेस्टोरेंट ने मांगाया था भोजन

बता दें कि स्वामी ने पार्थ सारथी के नाम से होटल में एंट्री की थी. वह शनिवार शाम 4 बजे होटल में पहुंचे था. वहीं, उसने रात में रेस्टोरेंट से खाना मंगाया था. उनसे मिलने कोई होटल में नहीं आया. होटल के कर्मचारियों के स्वामी पार्थ सारथी के कारनामों की कोई जानकारी नहीं थी.

क्या है पूरा मामला?

साल 2016 में दर्ज की गई शिकायत में लड़की ने आरोप लगाए थे कि चैतन्यानंद पीड़ित छात्राओं को कमरे में बंद रखता था. पीड़ित छात्रा उस समय 20-21 साल की थी. स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती रात में कॉल कर उसके साथ गंदी बातें करता था. उसे ‘बेबी’ और ‘स्वीट गर्ल’ कहकर बुलाता था. इतना ही नहीं वह छात्राओं से फोन छीन लेता था और दूसरी लड़कियों से बात नहीं करने देता था.

बाबा के खिलाफ दर्ज हुए 5 केस

चैतन्यानंद के खिलाफ अब तक 5 FIR दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 2 FIR पुराने हैं. एक FIR साल 2009 और दूसरा 2016 में दर्ज किया गया था. वहीं, तीसरा FIR मठ में धोखाधड़ी, चौथी FIR छात्राओं के साथ छेड़छाड़, और पांचवीं FIR फर्जी डिप्लोमैट नंबर प्लेट की है. स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ 17 लड़कियों के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए हैं. इससे पा चला है कि स्वामी लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था और उन्हें धमकाता भी था.

यह भी पढ़ें: कौन है स्वामी चैतन्यानंद जिसने की छात्राओं से छेड़छाड़? दर्ज हुआ मामला; बदल रहा ठिकाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?