Jaishankar’s Statement On terrorism in UNGA : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई है.
Jaishankar’s Statement On terrorism in UNGA : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सेशन में पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई है. इस दौरान उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भारत की रुख दुनिया के सामने रखा है. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद को पोषित करने में पाकिस्तान की भूमिका, पहलगाम हमला और टेरर फंडिंग को लेकर पड़ोसी देश की आलोचना की है. जयशंकर ने बिना किसी का नाम लिए अपने संबोधन के दौरान कहा कि कुछ देशों के लिए आतंकवाद स्टेट पॉलिसी बन चुका है.
तिलमिलाया पाकिस्तान
जयशंकर की तीखी आलोचना के बाद से पाकिस्तान तिलमिला गया है. पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने भारत पर आतंकवाद के बारे में कहा कि दुर्भावनापूर्ण आरोपों के साथ पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, जयशंकर ने आतंकवाद के संकट के बारे में बात करते हुए अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर दिया झटका, फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ का एलान; ये चीजें भी लिस्ट में शामिल
पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने कहा कि भारत के आरोप झूठ दोहराने का जानबूझकर किया गया प्रयास है. इसपर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने कहा कि एक पड़ोसी, जिसका नाम तक नहीं लिया गया था.
रेन्ताला श्रीनिवास ने पाकिस्तान को बताया खतरा
यहां पर बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सेकेंड सेक्रेटरी रेन्ताला श्रीनिवास ने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिष्ठा अपने आप में सब कुछ दिखाती है. आतंकवाद में उसकी छाप कई भौगोलिक क्षेत्रों में साफ दिखाई देती है. यह न सिर्फ अपने पड़ोसियों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक खतरा है.
यह भी पढ़ें: UN में एक बार फिर बजी पाकिस्तान की बैंड, भारत को दी शांति की सलाह के बाद इंडिया का करारा…
