India Exposes Pakistan At UNGA: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के खिलाफ फिर जहर उगला. उन्होंने भारत से शांति की बात कही है जिसपर भारत ने करारा जवाब दिया है.
India Exposes Pakistan At UNGA: पाकिसतान ने एक बार फिर से जगह उगला है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत से शांति बनाए रखने की बात कही जिसके बाद से भारत ने करारा जवाब दिया है.इस दौरान भारत ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पीएम सच्चे हैं तो उन्हें तुरंत सभी आतंकवादी शिविर बंद करने चाहिए और भारत में वांछित आतंकवादियों को सौंप देना चाहिए. भारत के इस जवाब से पाकिस्तान की खूब बेइज्जती हुई है.
भारत ने पाकिस्तान पर लगाई फटकार
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को जवाब देते हुए भारत की स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ शांति की बात कही है. अगर वह सचमुच सच्चे हैं, तो रास्ता साफ है. पाकिस्तान को तुरंत सभी आतंकवादी शिविर बंद करने चाहिए और भारत में वांछित आतंकवादियों को हमें सौंप देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह भी विडंबना है कि एक ऐसा देश जो नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता में विश्वास रखता है, इस सभा को आस्था के मामलों पर उपदेश दे रहा है. पाकिस्तान का राजनीतिक और सार्वजनिक विमर्श उसकी असली प्रकृति को दर्शाता है.
परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरता है भारत
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण पर करारा जवाब देते हुए भारत ने कहा कि जहां तक आतंकवाद का सवाल है, भारत ने स्पष्ट किया है कि आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों की बीच कोई भी अंतर नहीं किया जाएगा. भारत दोनों को जवाबदेह ठहराएगा.
यह भी पढ़ें: क्या सच में UN में ट्रंप के खिलाफ हुई साजिश, सोशल मीडिया पर किया दावा; पोस्ट किया लंबा नोट
हम परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा देने की अनुमति देंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया है कि
भारत और पाकिस्तान लंबे समय से इस बात पर सहमत हैं कि उनके बीच किसी भी लंबित मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाएगा. वहीं, इसके लिए तीसरे पक्ष के लिए कोई जगह नहीं है. यह हमारी लंबे समय से चली आ रही राष्ट्रीय स्थिति है.
पाकिस्तान को ठहराया पहलगाम हमले का जिम्मेदार
इतना ही नहीं इस दौरान भारत की स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि हस्तक्षेप की घटना भारतीय सेना की ओर से कई पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को पहुंचाई गई तबाही थी. उस क्षति की तस्वीरें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. अगर नष्ट हुए रनवे और जले हुए हैंगर जीत की तरह दिखते हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया है, तो पाकिस्तान इसका आनंद ले सकता है. सच यह है कि पाकिस्तान भारत में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर दिया झटका, फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ का एलान; ये चीजें भी लिस्ट में शामिल
