Gold Rate Today : दिन पर दिन सोने के भाव में बढ़ोती होती जा रही है. दीवाली के टाइम पास आ गया है और लोग गोल्ड की खरीदारी शुरु करने वाले हैं लेकिन इनकी कीमतें अपने ऑल टाइम हाई पर है.
Gold Rate Today : दीपावली का शुभ पर्व पास आ गया है. लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. इस खास मौके पर गोल्ड की खरीदारी भी बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन दिन पर दिन गोल्ड के प्राइज में इजाफा होते जा रहा है. यह अपने ऑल टाइम हाई पर है. वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं और US फेड की तरफ से संभावित ब्याज दरों में कटौती के बीच आज सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
निवेशक की पहली पसंद है गोल्ड
दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कीमतें लगभग समान हैं. आज भी गोल्ड लोगों के लिए निवेश का पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. भारत में सोना न केवल निवेश का जरिया है, बल्कि इसका सांस्कृतिक और शुभ महत्व भी है. जब बाजार में महंगाई का दौर होता है और शेयर बाजार में रिस्क अधिक होता है, तो निवेशक अक्सर सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं.
यहां पर जानें अपने शहर का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,28,740 रुपये है जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइज 1,18,604 रुपये और 18 कैरेट सोना की कीमत 97,040 रुपये बनी हुई है. वहीं, चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,22,877 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,13,202 रुपये और 18 कैरेट सोना 92,621 रुपये की दर से बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price : लगातार बढ़ रहा है गोल्ड और चांदी का प्राइज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश; पढ़ें डिटेल
इन शहरों में इन दामों पर बिक रहा है गोल्ड
वहीं, कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइज 1,26,744 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,16,765 रुपये तो वहीं 18 कैरेट सोना 95,536 रुपये के दाम से बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,28,366 रुपये, 22 कैरेट सोना 118,259 रुपये, 18 कैरेट सोना 96,758 रुपये की दर से बिक रहा है.
इस तरह से तया होता है गौल्ड रेट
भारत में सोने का ज्यादातर हिस्सा विदेश से आयात किया जाता है. आयात किए गए सोने पर सीमा शुल्क, GST और अन्य स्थानीय टैक्स लागू होता है जिससे उनकी कीमतों में इजाफा हो जाता है. वहीं, इसके अलावा जब वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ती है तो निवेशक सेफ निवेश के रूप में सोने को चुनते हैं.
यह भी पढ़ें: सेंसेक्स 599 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त; RBI के फैसले के बाद बाजार में रौनक-बैंकिंग स्टॉक्स भी हुए मालामाल
