Home मनोरंजन Comedy Web Series: OTT पर देखें ये कॉमेडी सीरीज, हंसते-हंसते स्ट्रेस होगा कम

Comedy Web Series: OTT पर देखें ये कॉमेडी सीरीज, हंसते-हंसते स्ट्रेस होगा कम

by Preeti Pal
0 comment
comedy

Comedy Web Series: स्ट्रेस को कम करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है फिल्में और सीरीज. आज आपके एंटरटेनमेंट के लिए कुछ चुनिंदा लाइट कॉमेडी वेब सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

24 April, 2024

Comedy Web Series: दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हो जिसे किसी चीज का स्ट्रेस नहीं होगा. हर किसी की जिंदगी में तनाव होता है और उसे कम करने के लिए हंसी सबसे जरूरी है. वहीं, अगर आप एक्शन और थ्रिलर कंटेंट देख-देखकर उब गए हैं और हंसना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन कॉमेडी सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं. इन्हें आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

Pop Kaun Review

कुणाल खेमु, राजपाल यादव, सतीश कौशिक, चंकी पांडे, नुपुर सेनन, जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला की वेब सीरीज ‘पॉप कौन है’ इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस कॉमेडी सीरीज में कुणाल खेमू अपने असली पिता की तलाश करते हैं. आप इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Happy Family

दूसीर वेब सीरीज है ‘हैप्पी फैमिलीः कंडीशंस अप्लाई’. ढोलकिया परिवार की ये कहानी आपको खूब गुदगुदाएगी. इस परिवार की 4 जेनरेशन एक ही छत के नीचे रहती हैं. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Tripling

सुमित व्यास स्टारर वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ भी काफी एंटरटेनिंग है. ये 3 भाई-बहनों की कहानी जी5 पर उपलब्ध है. अगर आपने ये सीरीज अभी तक नहीं देखी तो वक्त मिलते ही देख डालिए.

Chacha Vidhayak Hain Humare

जकीर खान की सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जकीर सीरीज में रोनी का किरदार निभाते हुए खूब जचें. एक झूठ कि रोनी के चाचा विधायक है उन्हें बुरा फंसा देता है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Panchayat

‘पंचायत’ सीरीज के बिना ये लिस्ट अधूरी सी रह जाती. इस कॉमेडी सीरीज में जीतेन्द्र कुमार लीड रोल में हैं. दर्शक इसकी कहानी को काफी पसंद कर चुके हैं. ये सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?