Rahul Gandhi News : BJP नेता की तरफ से राहुल गांधी को जान से मारने वाली टिप्पणी के बाद कांग्रेस हमलावर है. उसने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन सदन के अध्यक्ष ने इसकी इजाजत नहीं दी.
Rahul Gandhi News : केरल विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता वीडी सतीशन (VD Satheesan) ने बुधवार को दावा किया कि माकपा मंत्री पी राजीव और एमबी राजेश गलत थे. क्योंकि उन्होंने सदन में कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दी गई जान से मारने की धमकी के बारे में न तो कोई विरोध किया और न ही कोई शिकायत दर्ज करवाई. सतीशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि BJP नेता प्रिंटू महादेवन द्वारा दी गई धमकी 26 सितंबर को एक समाचार चैनल में दी गई थी. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में कई शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा हमने 27 सितंबर को भी भारी विरोध प्रदर्शन किया. उस दौरान हमें लग रहा था सरकार भी इस मामले में कोई एक्शन लेगी लेकिन 29 सितंबर तक तक कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई.
बयान वापस लेने का किया आग्रह
विपक्षी नेता ने कहा कि जब सरकार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई तो हमने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाना चाहा. उन्होंने यह भी कहा कि राजीव को शायद यह एहसास नहीं था कि 27 और 28 सितंबर जब मंत्री ने सवाल किया कि घटना के अगले ही दिन कांग्रेस ने सदन में यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया. सतीशन ने आगे कहा कि राजेश ने सदन को बताया कि शिकायत 29 सितंबर को ही मिली थी, जो गलत था. मैं दोनों मंत्रियों से अपने-अपने गलत बयानों को वापस लेने का आग्रह करता हूं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी को मामूली मुद्दा कैसे बता सकते हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन ने सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत इस मुद्दे को उठाने की काफी कोशिश की थी.
BJP नेता को पार्टी के डर से बचा रही
आपको बताते चलें कि विपक्ष के विरोध की वजह से मंगलवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद UDF विधायकों ने विधानसभा के बाहर मीडियावार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राहुल गांधी की सीने में गोली मार दी जाएगी कोई मामूली बात नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार BJP नेता को पार्टी के डर से बचा रही है और इसे केरल में BJP और माकपा के बीच अपवित्र गठबंधन का नवीनतम प्रमाण बताया. इसके बाद राज्य में BJP ने कांग्रेस-यूडीएफ पर इस मुद्दे पर पार्टी के खिलाफ अनावश्यक दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के बाढ़ प्रभावित किसानों को मिली राहत, सरकार ने किया फसल ऋण और बिजली बिलों का भुगतान स्थगित
