Bihar Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदाता सूची में घुसपैठियों के नाम होने के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया.
Bihar Election: बिहार में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के एक दिन बाद कांग्रेस ने बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर संदेह जताया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने पर सीबीआई जांच कराई जाएगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदाता सूची में घुसपैठियों के नाम होने के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया.राष्ट्रीय प्रवक्ता दुबे ने पूछा कि एक भी घुसपैठिए की पहचान क्यों नहीं की गई? क्या हमें यह निष्कर्ष निकालना चाहिए कि चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री देश के लोगों से झूठ बोल रहे हैं? उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से एसआईआर किया गया, उससे संदेह पैदा होता रहता है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह वोट चुराने की एक साज़िश है, जिसका पर्दाफ़ाश केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद सीबीआई जांच से होगा.
21.53 लाख मतदाताओं का मांगा ब्यौरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुबे ने चुनाव आयोग की इस बात का खुलासा न करने के लिए आलोचना की कि क्या पुरुषों की तुलना में ज़्यादा महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या 22 लाख से ज़्यादा लोगों के मामले में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मृत्यु प्रमाण पत्र या कुछ अन्य आधिकारिक दस्तावेज़ों की जांच की थी, या क्या उनके नाम सुनी-सुनाई बातों के आधार पर हटा दिए गए थे?. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने दावों और आपत्तियों के चरण के दौरान जोड़े गए 21.53 लाख मतदाताओं का ब्यौरा भी मांगा.
वोट चोरी कर बनी है मोदी सरकार
राष्ट्रीय प्रवक्ता दुबे ने कहा कि चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि कितने लोगों ने पहली बार मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया है और कितने मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए जाने के बाद बहाल किए गए. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग, जो इस बात पर ज़ोर देता है कि एसआईआर पूरे देश में किया जाएगा, उसे बिहार से संबंधित ये विवरण ज़रूर उपलब्ध कराने चाहिए. राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए NDA को बिहार में फिर से सत्ता में काबिज होने का मौका नहीं दिया जाएगा. इस बार जनता ने NDA को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार वोट चोरी कर बनी है. कहा कि मोदी ने GST कम करने के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आम नागरिक त्रस्त है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कराया गया अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की टीम की गई तैनात
