UP News: पुलिस अधिकारियों ने कमरे से मकान मालिक विजय मौर्य (46), पत्नी धीरज कुमारी (44) और दो बेटियों प्रियांशी (10) और रियांशी (8) के शव बरामद किए.
UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार को लहसुन की बोवाई से इनकार करने से नाराज एक ग्रामीण ने दो किशोरों की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को परिवार सहित कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया. घटना निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में हुई. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में पति-पत्नी व दो बेटियों समेत चार लोग जिंदा जल गए. चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई. गांव निवासी विजय कुमार खेती और पशुपालन का काम करता था. बुधवार सुबह खेत में लहसुन की बोवाई के लिए विजय ने गांव के ही सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को घर बुलवाया. दोनों किशोरों ने नवरात्र का अंतिम दिन होने के चलते घर पर काम अधिक होने की बात कह कर खेत में काम करने से इन्कार कर दिया. इसी बात से गुस्साए विजय ने अपने घर के आंगन में धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद विजय ने खुद को पत्नी व बेटियों सहित कमरे के अंदर बंद कर घर में आग लगा ली.
ग्रामीणों ने घर में लगी आग पर पाया काबू
पुलिस ने बुधवार को यहां एक घर में लगी आग से एक परिवार के चार सदस्यों और दो किशोरों के शव बरामद किए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो मृतकों का गला कटा हुआ पाया गया. सब-इंस्पेक्टर अयोध्या सिंह ने बताया कि घटना रामगांव थाना क्षेत्र के टेपरहा गांव में किसान विजय कुमार मौर्य के घर पर हुई. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बुधवार तड़के घर में आग लग गई. ग्रामीणों ने अंदर से चीख-पुकार सुनी. सब-इंस्पेक्टर अयोध्या सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीण और अधिकारी घर में घुसे. ग्रामीणों को एक कमरे में दो किशोरों सनी वर्मा (16) और सूरज यादव (15) के क्षत-विक्षत शव मिले, जिन पर धारदार हथियार से गले पर गंभीर चोटें आई थीं. अधिकारियों ने दूसरे कमरे से मकान मालिक विजय मौर्य (46), पत्नी धीरज कुमारी (44) और दो बेटियों प्रियांशी (10) और रियांशी (08) के शव बरामद किए.
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
सब-इंस्पेक्टर अयोध्या सिंह ने बताया कि उसी कमरे में चार मवेशी भी जले हुए पाए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जले हुए कमरे के अंदर दो खुले गैस सिलेंडर मिले हैं, जिससे गैस रिसाव या जानबूझकर आग को तेज करने की आशंका है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन ग्रामीणों से शुरुआती पूछताछ में काम को लेकर हुए विवाद का संकेत मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि मौर्य अपने खेत में लहसुन की फसल लगवा रहे थे और दोनों मृतक किशोर तीन दिनों से उनके लिए काम कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने घटना के पीछे का कारण नहीं बताया. देवी पाटन मंडल के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक, बहराइच के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और एसपी राम नयन सिंह सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंः बरेली हिंसा के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार, बवाल के दौरान छीनी थी पुलिस की बंदूक
