Home Top News प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

by Live Times
0 comment
Chhannu Lal Mishra Passes Away

Chhannu Lal Mishra Passes Away: बनारस के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 89 की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर से संगीत जगत में शोक की लहर है.

Chhannu Lal Mishra Passes Away: वाराणसी संगीत की शान और प्रसिद्ध गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद से उन्होंने आखिरी सांस ली है. मिर्जापुर में सुबह 4.17 बजे उनका निधन हो गया. वे सेप्टीसीमिया नाम की बीमारी से लड़ रहे थे. उन्हें लगभग 3 सप्ताह पहले अटैक आया था. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नम्रता मिश्र ने दी और कहा कि पिता मीर्जापुर घर पर ही थे. उनका अंतिम संस्कार बनारस में किया जाएगा.

पहले BHU में थे भर्ती

यहां पर बता दें कि इसके पहले वह वाराणसी स्थित BHU में भर्ती थे. यहां डॉक्टर्स जांच के बाद पाया कि छन्नूलाल मिश्र को सीने में इन्फेक्शन था और खून की भी कमी थी. करीब 3 हफ्ते तक उनका इलाज चला, जिसके बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई. फिर उनकी बेटी नम्रता मिश्रा उन्हें ओझलापुल स्तित रामकृष्ण सेवा मिशन चिकित्सालय ले आईं.

पद्म विभूषण और पद्म भूषण से हुए थे सम्मानित

पंडित छन्नूलाल मिश्रा वाराणसी संगीत की शान को शांत करके चले गए. उनका जन्म 3 अगस्त, 1936 को आजमगढ़ के हरिहरपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी कर्मभूमि के तौर पर वाराणसी को चुना. छन्नूलाल मिश्रा को साल 2020 में पद्म विभूषण, साल 2010 में पद्मभूषण साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: बरेली हिंसा पर आया CM Yogi का बयान, कहा- वह भूल गए कि राज्य में किसकी सरकार है…

इसके साथ ही साल 010 में अखिलेश यादव की सरकार के दौरान उन्हें यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया, तब छन्नूलाल मिश्र उनके प्रस्तावक बने थे.

कहां होगा अंतिम संस्कार

इतना ही नहीं छन्नूलाल मिश्र ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन में शीर्ष ग्रेड कलाकार भी रह चुके हैं. पंडित छन्नूलाल मिश्र संस्कृति मंत्रालय सरकार के सदस्य भी रहे. पारिवारिक सूत्रों की माने तो पंडित छन्नूलाल मिश्र का अंतिम संस्कार वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजली

इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर छन्नूलाल मिश्र को श्रद्धांजली दी है. उन्होंने लिखा कि सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं ओम शांति!

यह भी पढ़ें: TN Stampede: विजय की रैली में मची भगदड़, 39 लोगों की मौत; CM स्टालिन ने जताया दुख-की प्रार्थना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?