Sambhal Bulldozer Action : उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. इस दौरान डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा जिले भर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.
Sambhal Bulldozer Action : उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन जारी है. दशहरे के दिन की जा रही इस कार्रवाई को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. गुरुवार के दिन तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर जमीन पर बनाई गई मस्जिद और एक मैरिज होम को ध्वस्त करने का ऑर्डर जारी किए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. यह एक्शन संभल के राया बुजुर्ग गांव में किया जा रहा है. प्रशासन की माने तो यह निर्माण सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से किया गया है.
संबल के डीएम ने क्या कहा
इस एक्शन पर संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा जिले भर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह तालाब की जमीन है जिस पर एक बड़ा मैरिज पैलेस बना है.
यह भी पढ़ें: Sonam Wangchuk को जोधपुर जेल में किया गया बंद, समर्थकों का हंगामा; भूख हड़ताल की दी धमकी
तहसीलदार ने इसे गिराने का 30 दिन पहले ही आदेश जारी किया था. इसके बाद कोई अपील दायर नहीं की गई इसलिए आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, कोर्ट में सभी पक्षों को सुना गया है. उसके बाद तहसीलदार कोर्ट ने आदेश जारी किया और हम उसी के मुताबिक काम कर रहे हैं.
संभल के SP ने दिया बयान
वहीं, इस मामले को लेकर संभल के SP केके बिश्नोई ने बताया कि संभल के असमोली थाने के अंतर्गत राय बुजुर्ग गांव में एक तालाब और खाद के गड्ढों के लिए जमीन है. इसे गिराने के लिए उन्हें 30 दिन का समय दिया गया था. 30 दिन की समय सीमा बीत जाने के बावजूद, उन्होंने अभी तक इसे नहीं गिराया है. प्रशासन ने इसे खुद गिराने का फैसला किया है. यह अवैध निर्माण था.
यह भी पढ़ें: TN Stampede: विजय की रैली में मची भगदड़, 39 लोगों की मौत; CM स्टालिन ने जताया दुख-की प्रार्थना
