Home Top News Sonam Wangchuk को जोधपुर जेल में किया गया बंद, समर्थकों का हंगामा; भूख हड़ताल की दी धमकी

Sonam Wangchuk को जोधपुर जेल में किया गया बंद, समर्थकों का हंगामा; भूख हड़ताल की दी धमकी

by Live Times
0 comment
Sonam Wangchuk Send To Jodhpur Jail

Sonam Wangchuk Send To Jodhpur Jail : लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया और उन्हें जोधपुर जेल में भेज दिया गया है.

Sonam Wangchuk Send To Jodhpur Jail : लेह में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेत हुए लद्दाख के सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कहा है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भड़काया था. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. उन्हें जोधपुर जेल में भेज दिया गया है. ऐसा माना जा रहा था कि इस हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस दौरान बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान भी हुआ था. बता दें कि थ्री-लेयर सुरक्षा वाली इस जेल में उन्हें अलग बैरक में CCTV निगरानी में रखा गया है.

कई बड़े लोग इस जेल में हो चुके हैं बंद

यहां पर बता दें कि ब्रिटिश काल में बनी राजस्थान का जोधपुर जेल में अब तक कई हाई-प्रोफाइल लोग बंद रहे हैं. साल 1998 काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए गए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, दुष्कर्म के केस में जेल में बंद आसाराम बापू, इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े कई आतंकवादी और जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन भी इसी जेल में बंद थे.इस जेल में अभी करीब 1400 कैदी हैं.

जेल के बाहर प्रदर्शन

गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम वांगचुक को जेल में शिफ्ट किया गया है. इसे लेकर उनके समर्थक उनकी गिरफ्तारी का विरोध जेल के बाहर कर रहे हैं और भूख हड़ताल की धमकी दे रही हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजयपाल सिंह सुबह करीब 10:20 बजे ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए जेल पर गेट कर पहुंच गए.

वांगचुक पर है ये आरोप

यहां पर बता दें कि लद्दाख में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार सोनम वांगचुक पर नियमों का उल्लंघन कर विदेश से चंदा लेने का आरोप है. इन्ही आरोपों के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उनकी संस्था स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख का विदेशी फंडिंग का लाइसेंस रद्द कर दिया.

यह भी पढ़ें: लेह में हिंसा के बाद गिरफ्तार हुए Sonam Wangchuk, रद्द हुआ NGO का लाइसेंस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?