Home मनोरंजन सितंबर के महीने में इन 5 फिल्मों और वेब सीरीज ने किया लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेन, इनमें से कौन सी मिस की आपने?

सितंबर के महीने में इन 5 फिल्मों और वेब सीरीज ने किया लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेन, इनमें से कौन सी मिस की आपने?

by Preeti Pal
0 comment
सितंबर के महीने में इन 5 फिल्मों और वेब सीरीज ने किया लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेन, इनमें से कौन सी मिस की आपने?

Best OTT Releases of September: सितंबर के महीने में कई वेब सीरीज़ फ़िल्में रिलीज हुईं. ऐसे में आज आपके लिए पिछले महीने की बेस्ट फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लाए हैं.

03 October, 2025

Best OTT Releases of September: सितंबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा. थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा और रियलिटी शो, पिछले महीने हर जॉनर की ऑडियन्स के लिए कुछ न कुछ ख़ास आया. चाहे आप गेम्स देखना चाहें या कॉमेडी शो, या फिर कोर्टरूम ड्रामे में उलझना चाहें, इस लिस्ट में सब कुछ है. ऐसे में आज आपके लिए ओटीटी पर सितंबर के महीने में रिलीज़ हुईं बेस्ट सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनके साथ आप अपना अक्टूबर भी एंटरटेनिंग बना सकते हैं.

Alice in Borderland Season 3

जापानी सर्वाइवल थ्रिलर एलिस इन बॉडर्ललेंड का तीसरा सीज़न और ज्यादा सस्पेंस से भरा हुआ है. नेटफ्लिक्स सीरीज में युज़ुहा उसागी और रयोहेई अरिसु एक बार फिर बॉर्डरलैंड में फंस जाते हैं. इस बार खेल सिर्फ़ ज़िंदगी और मौत का नहीं बल्कि आफ़्टरलाइफ़ की सच्चाई जानने का है.

Do You Wanna Partner

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की वेब सीरीज डू यू वना पार्टनर अमेजन प्राइव वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी कहानी काफी मज़ेदार है, जिसमें दो बेस्ट फ्रेंड्स शराब इंडस्ट्री में स्टार्टअप खड़ा करती हैं. सीरीज़ में हंसी-मज़ाक के साथ माफ़िया की धमकियां भी हैं. कह सकते हैं कि ये सीरीज कॉमेडी और ड्रामा का परफेक्ट ब्लेंड है.

यह भी पढ़ेंः कॉन्ट्रोवर्सी, सेंसर की कैंची और Kantara के क्लैश के बीच ऑडियन्स तक पहुंची वरुण और जान्हवी की फैमिली रोमकॉम, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Two Much with Kajol & Twinkle

काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया टॉक शो आपके फेवरेट सेलेब्स का अनफिल्टर्ड वर्जन दिखाता है. ये शो अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू हो चुका है. पहले एपिसोड में सलमान खान, करण जौहर, आमिर खान जैसे स्टार्स आए, जिन्होंने इंडस्ट्री के अलावा अपनी लाइफ के बारे में भी कई खुलासे किए.

The Ba*ds of Bollywood

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली वेब सीरीज सटायर एक्शन-कॉमेडी है, जो बॉलीवुड के ग्लैमर और पॉलिटिक्स दोनों पर तंज कसती है. रियल स्टार्स का गेस्ट अपीयरेंस और पावर-पैक परफॉर्मेंस इस नेटफ्लिक्स सीरीज को पहले ही हिट बना चुका है. यंग लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

The Trial Season 2

काजोल की पॉपुलर वेब सीरीज द ट्रायल अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ चुकी है. काजोल एक बार फिर नयनिका सेनगुप्ता के रोल में हैं. इस सीज़न में उनकी ज़िंदगी और भी उलझत जाती है. पति की राजनीतिक वापसी, पुराने प्यार की एंट्री और कानून का दवाब, इसे एक बढ़िया थ्रिलर बनाता है. अगर आपको इमोशन और इंटेंसिटी पसंद है, तो जियोहॉटस्टार की ये सीरीज आपके लिए ही है.

यह भी पढ़ेंः गांधी जयंती पर सिनेमा का सलाम, 6 फिल्में जो बापू की विरासत को परदे पर रखती हैं ज़िंदा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?