Shahrukh Khan in the Billionaire Club: अरबपतियों की दुनिया में अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी कदम रख दिया है. आप भी जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
03 October, 2025
Shahrukh Khan in the Billionaire Club: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आखिरकार अरबपति क्लब में अपनी एंट्री कर दी है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 (Hurun India Rich List 2025) के मुताबिक, SRK की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,490 करोड़ रुपये पहुंच गई है. नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद ये उपलब्धि किंग खान के लिए और भी खास हो गई है.
SRK की कमाई
शाहरुख खान की नेट वर्थ का बड़ा हिस्सा उनके फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) से आता है. रेड चिलीज़ ने कई हिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा विजुअल इफेक्ट्स, एडवरटाइजिंग और प्रोडक्शन के जरिए भी इसकी भारी कमाई होती है. वहीं, SRK की कोलकाता नाइट राइडर्स में हिस्सेदारी भी उनकी नेट वर्थ में इजाफा करती है.

ब्रांड एंडोर्समेंट
शाहरुख खान भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सेलिब्रिटी में से एक हैं. एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 3 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. मुंबई और विदेशों में उनकी रियल एस्टेट प्रोपर्टी भी अच्छी खासी है.
यह भी पढ़ेंः सितंबर के महीने में इन 5 फिल्मों और वेब सीरीज ने किया लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेन, इनमें से कौन सी मिस की आपने?
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट
इस साल की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारत के 350 से ज्यादा अरबपति शामिल हैं. इनकी टोटल संपत्ति 167 लाख करोड़ के आस-पास है, जो देश की GDP का लगभग आधा हिस्सा है. मुंबई में सबसे ज्यादा अरबपतियों का घर है (451). इसके बाद दिल्ली (223) और फिर बेंगलुरु (116) का नंबर आता है.

अमीरों के नाम
अंबानी परिवार ने इस साल भी 9.55 लाख करोड़ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाए रखी. गौतम अडाणी और उनका परिवार 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रौशनी रोशनी नादर ने इतिहास रचते हुए टॉप 3 में एंट्री की और 2.84 लाख करोड़ की नेट वर्थ के साथ भारत की सबसे अमीर महिला बनीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और उनकी फैमिली 7,790 करोड़, ऋतिक रोशन 2,160 करोड़, करण जौहर 1,880 करोड़ और अमिताभ बच्चन 1,630 करोड़ की नेट वर्थ के साथ लिस्ट में शामिल हैं.

यंग अरबपति
Perplexity के को-फाउंडर 31 साल के अरविंद श्रीनिवास भारत के सबसे यंग अरबपति बने हैं. उनकी नेट वर्थ 21,190 करोड़ रुपये है. बजाज ऑटो के नीरज बजाज और उनकी फैमिली ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई. 69,875 करोड़ जोड़कर अब उनकी संपत्ति 2.33 लाख करोड़ रुपये हो गई है. वैसे हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भारत में फिल्मों, टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दुनिया में कितनी ग्रोथ हैं.
यह भी पढ़ेंः अब OTT पर चलेगा Mirai का जादू, तेजा सज्जा की फैंटेसी ड्रामा जल्द होगी आपके TV स्क्रीन पर
