Landslide in Darjeeling : दार्जिलिंग में भारी बारिश की वजह से आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है. भूस्खलन ने और ज्यादा तबाही मचा दी है और अभी तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
Landslide in Darjeeling : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग भारी बारिश के चलते परिस्थितियां प्रतिकूल हो गईं है और शनिवार को लगातार बारिश होने की वजह से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मिरिक-सुखियापोखरी मार्ग पर एक पहाड़ी ढलान के पास भूस्खलन की कारण आवाजाही बाधित हो गई है और आसपास के इलाकों से संपर्क भी टूट गया है. दार्जिलिंग के उप-मंडल अधिकारी (SDO) रिचर्ड लेप्चा ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग उपमंडल में हुए भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक हमारे पास सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है, क्योंकि बचाव कार्य लगातार चल रहा है.
बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया दल वर्तमान में बचाव और राहत अभियान चला रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और दार्जिलिंग जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थानीय स्वयंसवेकों के साथ बचाव कार्यों में सहायता के लिए तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ियों पर मिट्टी के कटाव और मामूली भूस्खलन की कई खबरें आई हैं, जिससे दार्जिलिंग और मिरिक के कई हिस्सों में सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है.
दार्जिलिंग पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा पर्यटकों और स्थानीय लोगों की मदद के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जो पर्यटक भूस्खलन की वजह से कहीं फंस गए हैं तो वह दार्जिलिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष से +91 91478 89078 डायल करके संपर्क कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के रबिझोरा इलाके में तीस्ता नदी का पानी सड़क पर आने से सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाली सड़कों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसी तरह कलिम्पोंग से दार्जिलिंग जाने वाले तीस्ता मार्ग पर पानी भर गया है, जिसके कारण यह भी बंद हो गया है.
दार्जिलिंग का मैदानी इलाकों से संपर्क टूटा
रोहिणी मार्ग पर भूस्खलन की वजह से सिलिगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया, ताकि लोगों को जान-माल की हानि से बचाया जा सके. यही वजह है कि दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी जैसे मैदानी इलाकों के बीच मैदानी इलाकों संपर्क टूट गया है. मौसम विभाग ने पहले ही बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी और अब यहां पर शनिवार से लगातार भारी वर्षा हो रही है. बारिश होने के कारण लोगों का आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके अलावा भूस्खलन के कारण कई जगहों से संपर्क टूट गया है.
यह भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व मंत्री के घर पर हमला करने वालों के खिलाफ NIA का शिकंजा, आरोपपत्र किया दाखिल
