Britain News : ब्रिटेन में फिलिस्तीन के समर्थन में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और उससे परेशान संघीय सरकार ने करीब 500 गिरफ्तारियां की हैं. अब सरकार का कहना है कि वह इसको कम करने के लिए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.
Britain News : ब्रिटेन के सेंट्रल लंदन में प्रतिबंधित संगठन फलीस्तीन एक्शन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 500 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में ब्रिटेन सरकार ने रविवार को कहा कि बार-बार होने वाले विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए ब्रिटिश पुलिस को मजबूत अधिकार दे दिए हैं. सरकार ने यह जानकारी उस वक्त साझा की है जब प्रतिबंधित फिलिस्तीनी समर्थक समूह के समर्थन में हुए प्रदर्शन में करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं. ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने कहा कि पुलिस बल मार्च और प्रदर्शनों पर शर्तें लगाते समय स्थानीय क्षेत्रों पर लगातार होने वाले प्रदर्शनों के समग्र प्रभाव पर विचार करेंगे.
ब्रिटेन में हो रहे हैं लगातार प्रदर्शन
गृह सचिव शबाना महमूद ने कहा कि विरोद करने का अधिकार हमारे देश में एक मौलिक स्वतंत्रता है. हालांकि, स्वतंत्रता अपने पड़ोसियों को बिना डर के जीवन जीने की स्वतंत्रता के साथ संतुलित किया जाना चाहिए. साथ ही बार-बार होने वाले प्रदर्शन से धार्मिक समुदायों को असुरक्षा, भयभीत और अपने घरों से निकलने में डर महसूस करा सकती है. गाजा में इजराइली सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन जारी हैं. बता दें कि हमास द्वारा संचालित सरकार के अंतर्गत आने वाले गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अभियान में अभी तक 67 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र से लेकर स्वतंत्र विशेषज्ञ इन आंकड़ों पर भरोसा जताते हैं.
काफी हद तक हो रहे हैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन काफी हद शांतिपूर्ण रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इनसे यहूदी-विरोधी भावनाएं भी फैल रही हैं. इसी बीच कुछ यहूदियों का कहना है कि ‘नदी से समुद्र तक फिलिस्तीन आजाद होगा’ जैसे नारों से खतरा महसूस होता है. ब्रिटेन में प्रतिबंधित हमास का समर्थन करने के आरोप में कुछ फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके समर्थक अक्सर इजराइल या गाजा में युद्ध के संचालन के आलोचकों पर यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Peace Update :जल्द ही होगी गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा, नेतन्याहू ने जताई उम्मीद
