Rupee Rises 5 Paise: सोमवार की सुबह इंडियन करेंसी में हल्की बढ़त देखी गई. इसके बार शेयर मार्केट में भी पॉजिटिविटी देखी गई. जानें अब कहां पहुंचा रुपया?
06 October, 2025
Rupee Rises 5 Paise: इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय रुपये में हल्की बढ़त दर्ज हुई. सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव रुख और IPO से जुड़ी पूंजी प्रवाह (inflows) ने भारतीय रुपये को सहारा दिया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 88.75 के लेवल पर खुला और थोड़ी ही देर में 88.74 पर पहुंच गया. ये पिछले सेशन के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दिखाता है. शुक्रवार को रुपया आठ पैसे गिरकर 88.79 प्रित डॉलर पर बंद हुआ था.
IPO ने दिया सहारा
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के हेड ऑफ ट्रेजरी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि इस हफ्ते तीन बड़े IPO, वी-वर्क, टाटा कैपिटल और एलजी शेयर मार्केट में आ रहे हैं. इनकी टोटल कीमत लगभग 31,000 करोड़ रुपये है. इनसे होने वाले इनफ्लो की वजह से रुपये में सुधार देखने को मिल सकता है और ये 88.50 के स्तर की तरफ बढ़ सकता है.
विदेशी निवेश पर असर
भंसाली ने आगे कहा कि बाजार में अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है. ग्लोबल रिस्क फैक्टर और डोमेस्टिक इकोनॉमिक इंडीकेटर फिलहाल किसी नए ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं, जिससे रुपये की दिशा तय हो सके. वहीं, फोरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, लगातार पूंजी बहिर्वाह (capital outflows) और भू-राजनीतिक तनावों की वजह से रुपया अभी भी दबाव में बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंःअगर मान ली होती Trump की बात तो नहीं होता 9/11, अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर छेड़ा लादेन राग
भारत-अमेरिका का बिजनेस
इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाले किसी भी बिजनेस समझौते को भारत की रेड लाइन्स का सम्मान करना होगा. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत जारी है, लेकिन अभी किसी ठोस लैंडिंग ग्राउंड पर सहमति नहीं बनी है.जयशंकर ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिन पर हम समझौता नहीं कर सकते.
कच्चे तेल में उछाल
डॉलर इंडेक्स, जो 6 बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को मापता है, 0.34% की बढ़त के साथ 98.05 पर पहुंच गया.वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.47% बढ़कर 65.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. घरेलू इक्विटी बाजार में भी सोमवार को पॉजिटिविटी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 67.62 अंक चढ़कर 81,274.79 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 22.3 अंक की बढ़त के साथ 24,916.55 पर ट्रेड कर रहा था.
विदेशी मुद्रा में कमी
आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 सितंबर को 2.33 अरब डॉलर घटकर 700.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले वाले सप्ताह में ये 396 मिलियन डॉलर घटकर 702.57 अरब डॉलर रहा था. कुल मिलाकर, रुपये ने नए हफ्ते की शुरुआत सकारात्मक नोट पर की है, लेकिन विदेशी पूंजी के बहिर्वाह और वैश्विक तनाव इसकी गति को सीमित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar Election की तारीखों का एलान होगा आज, चुनाव आयोग करेगा बड़ा खुलासा
