Home मनोरंजन Alia Bhat से लेकर Janhvi Kapoor ने चलाया नया ट्रेंड, कान की चेन बनी इस फेस्टिव सीजन की सबसे ग्लैमरस जूलरी

Alia Bhat से लेकर Janhvi Kapoor ने चलाया नया ट्रेंड, कान की चेन बनी इस फेस्टिव सीजन की सबसे ग्लैमरस जूलरी

by Preeti Pal
0 comment
Alia Bhat से लेकर Janhvi Kapoor ने चलाया नया ट्रेंड, कान की चेन बनी इस फेस्टिव सीजन की सबसे ग्लैमरस जूलरी

Ear Chains For Festive Look: फेस्टिव सीजन में अगर आप भी सबसे प्यारी दिखना चाहती हैं, तो बॉलीवुड हसीनाओं की तरह इयर चेन के ट्रेंड को फॉलो करना ना भूलें.

06 October, 2025

Ear Chains For Festive Look: त्योहारों का मौसम आ चुका है. ऐसे में अगर आप भी सोच रही हैं कि अपने लुक में थोड़ी सा रॉयल ग्लो एड करें, ईयर चेन ट्रेंड को फॉलो करें. इस फेस्टिव सीजन में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने लुक को पूरा करने के लिए कान की चेन (Ear Chain) को चुना, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. चाहे साड़ी हो या लहंगा, ये जूलरी पीस हर आउटफिट में रॉयल टच देता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ का फेवरेट जूलरी पीस लेकर आए हैं.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने मुंबई में दुर्गा पूजा समारोह में अपने साड़ी लुक से सबसे दिल जीता. उन्होंने गोल्ड ईयर चेन के साथ अपना जूलरी गेम शो किया. आलिया भट्ट ने इसे गोल्डन टच वाले झुमकों के साथ पेयर किया, जो उनके स्ट्रेट हेयर और सटल मेकअप के साथ काफी एलिगेंट लगा. अगर आप भी मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स चाहती हैं, तो आलिया का ये स्टाइल आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है.

रश्मिका मंदाना

ऑरेंज साड़ी में चमकती रश्मिका मंदाना ने अपनी डेलिकेट ईयर चेन को फोकस में रखा. उन्होंने बालों में सफेद फूल लगाए, साथ में मिनिमल गोल्ड नेकलेस और बैंगल्स पहनीं. ये पूरा लुक इतना बैलेंस्ड था कि उनकी जूलरी और साड़ी दोनों एक-दूसरे को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे. आप भी सिंपल पर एलीगेंट लुक के लिए इस तरह का स्टेटमेंट क्रिएट करें.

यह भी पढ़ेंःRashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने गुपचुप की सगाई, शादी की डेट भी आई सामने; जल्द बजेगी शहनाई

अदिति राव हैदरी

ऑफ व्हाइट शरारा लुक में अदिति राव हैदरी ने गोल्ड ईयर चेन के साथ अपने स्टाइल में चार चांद लगा दिए. उन्होंने बाकी एक्सेसरीज़ को सिंपल रखा ताकि उनके कानों की जूलरी पर पूरा फोकस हो सके. अदिति का ये कान फूल स्टाइलिश और रॉयल लगा जो उनकी पर्सनैलिटी पर सूट कर रहा था. अगर आपको भी क्लासिक और कंटेम्पररी का कॉम्बिनेशन चाहिए, तो इस तरह का लुक फॉलो करें.

जाह्नवी कपूर

रेड ऑर्गेंजा साड़ी और ग्रीन ब्लाउज़ में जाह्नवी कपूर का ये लुक पुरानी फिल्मों की हीरोइनों की याद दिलाता है. उन्होंने छोटे-छोटे घुंघरू वाली ईयर चेन पहनी, जिसने एक्ट्रेस के पूरे लुक में फेमिनिन ग्रेस और रॉयल चार्म एड किया. अगर आप शादी या करवा चौथ जैसे मौकों के लिए तैयार हो रही हैं, तो जाह्नवी का ये स्टाइल स्टेटमेंट साबित हो सकता है.

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला ने अपने ऑर्गेंजा साड़ी लुक में फ्रेशनेस और ट्रेडिशन का बैलेंस दिखाया. उन्होंने साड़ी के साथ जड़ाऊ डिटेलिंग वाली ईयर चेन पहनी, जिसमें पर्ल्स और मोती का कॉम्बिनेशन था. बालों में मोगरा गजरा और गुलाब के फूलों ने उनके पूरे लुक को एक रोमांटिक और शाही टच दिया. ऐसे में अगर आप फेस्टिव सीजन में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो सबका ध्यान खींच ले, तो ईयर चेन को अपनी जूलरी बॉक्स में जरूर जगह दें.

यह भी पढ़ेंः Kantara Chapter 1: वीकेंड पर Kantara Chapter 1 का जादू बरकरार, इन फिल्मों के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?