Wankhede Defamation Case: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स इंडियाप के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. आप भी जानें पूरा मामला.
08 October, 2025
Wankhede Defamation Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स इंडिया को मानहानि के एक मामले में नोटिस जारी किया है. ये नोटिस आईआरएस ऑफिसर समीर वानखेड़े की तरफ से फाइल उस याचिका पर जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वेब सीरीज़ ‘The Bads of Bollywood’ ने उनकी इमेज को गलत तरीके से पेश किया गया है.

क्या है पूरा मामला
शाहरुख खान के बेटे की पहली वेब सीरीज़ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने ही बनाई है. इस कंपनी की मालकिन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ही हैं. सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी और इसमें एंटी-ड्रग एजेंसियों की इमेज को नेगेटिव रूप में दिखाया गया है. अब समीर वानखेड़े का आरोप है कि आर्यन खान की वेब सीरीज़ में उन्हें और उनके काम को गलत तरीके से दिखाया गया है. इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल इमेज को ठेस पहुंची है. समीर वानखेडे ने कोर्ट से डिमांड की है कि इस कंटेंट को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ेंः35 की उम्र में पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का निधन, 12 दिन तक मौत से लड़ी जंग
कोर्ट की कार्रवाई
जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स, एक्स कॉर्प, गूगल, मेटा प्लेटफॉर्म्स, आरपीजी लाइफस्टाइल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और जॉन डो को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सभी पक्षों से 7 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है. फिलहाल, अदालत ने किसी तरह का स्टे ऑर्डर जारी नहीं किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी.

वानखेड़े की डिमांड
अपनी याचिका में समीर वानखेड़े ने दो करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है, जिसे वो टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये वेब सीरीज़ लॉ इनफोर्समें एजेंसियों के प्रति जनता के भरोसे को कमजोर करने की कोशिश है. ये वेब सीरीज ऐसे टाइम बनाई गई है जब आर्यन खान ड्रग्स केस अभी भी बॉम्बे हाई कोर्ट और एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में पेंडिंग है.
खास है मामला
समीर वानखेड़े वही ऑफिसर हैं जिन्होंने साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज़ ड्रग केस में गिरफ्तार किया था. आर्यन खान के केस ने देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब जब मामला अदालत में है, ऐसे में बेड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज़ को लेकर फिर से कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है.
