Mayawati On Kanshiram Jayanti : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कांशीराम के पुण्यतिथि पर मौके पर BSP मुखिया मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है.
Mayawati On Kanshiram Jayanti : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज BSP मुखिया मायावती ने कांशीराम के 19वीं पुण्यतिथि पर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांशीराम के सम्मान में बनाई गई कांशीराम स्मारक के कुछ हिस्सों में मरम्मत में देरी के कारण लोग उन्हें पुष्पांजलि अर्पित नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, अब अधिकांश मरम्मत का काम पूरा हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार मेरे साथ-साथ आप सभी ने भी लाखों की संख्या में आकर इस स्थल पर श्रद्धेय कांशीराम जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
SP पर साधा निशाना
जनता का संबोधन करते हुए मायावती ने SP पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि SP ने कांशीराम का अपमान किया है. SP, सत्ता में आते ही कासगंज जिले का नाम बदल दिया था. मायावती ने दलित समाज से एकजुट होकर जागरूक रहने की अपील की और SP पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला गया. बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया गया था. बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं को भेजे गए 10 हजार रुपये, नीतीश ने किया एलान
योगी सरकार की तारीफ
पार्टी संस्थापक कांशी राम की पुण्यतिथि के मौके पर BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि हम वर्तमान सरकार के आभारी हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी सरकार के विपरीत इस स्थान पर आने वाले लोगों से एकत्र किए गए धन को वर्तमान BJP सरकार द्वारा दबाया नहीं गया है. जब हम सत्ता में थे और यह स्मारक स्थल बनाया गया था, तो हमने उन लोगों के लिए टिकट प्रदान करने का फैसला किया जो इसे देखना चाहते थे और इससे उत्पन्न राजस्व का उपयोग अन्य चीजों पर नहीं किया जाएगा, बल्कि इसका उपयोग लखनऊ में बने पार्कों और अन्य स्मारक स्थलों के रखरखाव के लिए किया जाएगा.
लाखों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
मायावती ने कहा कि आप BSP शासनकाल में बने कांशीराम स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. इस स्मारक के कुछ हिस्सों की समय पर मरम्मत नहीं हो पाई थी, जिसके कारण आप उन्हें पुष्पांजलि अर्पित नहीं कर पाए थे लेकिन अब जबकि इसका अधिकांश भाग पूरा हो चुका है, आपने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लाखों की संख्या में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने आए हैं.
यह भी पढ़ें: मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव, कहा- मौका मिला तो जरूर लडूंगी इलेक्शन
