Home राज्यBihar तेजस्वी यादव का बड़ा वादा: घर-घर, हर घर सरकारी नौकरी, सत्ता में आने पर 20 दिनों में नौकरी कानून

तेजस्वी यादव का बड़ा वादा: घर-घर, हर घर सरकारी नौकरी, सत्ता में आने पर 20 दिनों में नौकरी कानून

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए कानून लाएंगे.

Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला INDIA Bloc बिहार में सत्ता में आता है, तो वह राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानून भी लाएंगे. विपक्षी नेता ने कहा कि प्रस्तावित कानून नई सरकार के गठन के 20 दिनों के भीतर लाया जाएगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि NDA 20 साल में युवाओं को रोजगार नहीं दे सका. हम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर कानून लाएंगे और 20 महीनों में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पिछले विधानसभा चुनावों में भी सरकारी नौकरियों का वादा किया था. जब मैं सत्ता में था, उस दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं. आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पांच साल का कार्यकाल मिलता तो इससे भी ज्यादा संभव होता.

उद्योग और कारोबार को देंगे बढ़ावा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. लोगों को सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि आर्थिक न्याय भी मिलेगा. तेजस्वी यादव ने जो वादा किया है, उसे वो जरूर पूरा करेंगे. आज की सरकार तेजस्वी यादव की दिखाई राह की नकल कर रही है. पिछले 20 साल से लोग पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर ही इसके लिए कानून बनाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकार बनने के बाद बिहार में उद्योग और कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा. हम खेती और डेयरी से जुड़े उद्योग भी शुरू करेंगे. बिहार के विकास और खुशहाली के मौके पर ‘जश्न-ए-बिहार’ मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. हम बिहार को एक सच्ची, ईमानदार और परफेक्ट सरकार देंगे.

जनता चाहती है बदलाव

तेजस्वी ने कहा कि पिछले बीस साल से बिहार में काबिज खटारा सरकार से जनता उबर चुकी है. लोग बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और पलायन की मार झेल रहे हैं. बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर जनता को इन समस्याओं से राहत दिलाने का काम किया जाएगा.उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर बिहार में विकास न करने और भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन सरकार बनी तो जनवरी से माई-बहिन योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में प्रति माह 2500 रुपये भेजे जाएंगे. उन्होंने पीएम मोदी के बीते दस साल के कार्यकाल के दौरान रसोई गैस की कीमत 500 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये होने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार 500 रुपये में रसोई गैस देगी.

ये भी पढ़ेंः चिराग का दावाः सीट बंटवारे को लेकर NDA में कोई दरार नहीं, जन सुराज के साथ गठबंधन की बात महज अफवाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?