lokah OTT Release: कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. हालांकि, फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज की तैयारी भी कर चुकी है.
09 October, 2025
lokah OTT Release: अगर आप मूवी लवर हैं और सुपरहीरो फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो अब तैयार हो जाइए एक नई और अनोखी कहानी देखने के लिए. मलयालम सुपरहीरो ड्रामा ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ जिसने सिनेमाघरों में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए, अब ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी में है. 28 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए.
फिल्म का कलेक्शन
कल्यााणी प्रियदर्शन स्टारर फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने दुनियाभर में लगभग 300 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. सिर्फ मलयालम वर्ज़न से ही फिल्म ने 119.46 करोड़ रुपये कलेक्ट हुए. अब ये 12 सबसे बड़ी मलयालम मूवी का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इस सुपरहीरो फिल्म को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नस्लेन, ममूटी, टोविनो थॉमस, सैंडी मास्टर और सनी वेन जैसे नामी कलाकार भी लीड रोल में हैं. करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म लोककथाओं, पौराणिक कहानियों और एक लड़की के स्ट्रगल की जर्नी दिखाती है.

यह भी पढ़ेंः Hrithik Roshan की War 2 से लेकर कोंकणा सेन शर्मा की The Naina Murder Case तक, इस वीकेंड OTT पर एंटरटेनमेंट की भरमार
दमदार कहानी
‘लोका’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि मलयालम सिनेमा की नई पहचान बनकर सामने आई है. इसने ये साबित कर दिया कि अब ऑडियन्स सिर्फ हीरो नहीं, बल्कि हीरोइनों की दमदार कहानियों को भी खुले दिल से अपनाने लगी है. ये फिल्म फीमेल सेंट्रिक सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत के तौर पर देखी जा रही है.
ओटीटी पर दिखेगा जलवा
अगर आपने कल्याणी प्रियदर्शन की ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ को थिएटर में मिस कर दिया, तो इसका मजा ओटीटी पर उठाने के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल, ये फिल्म 20 अक्टूबर को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. कल्याणी की फिल्म को दीवाली रिलीज़ लाइनअप में शामिल किया गया है. हालांकि प्लेटफॉर्म की तरफ से अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है.

सीक्वल की तैयारी
अब बात उस खबर की जो फैन्स को सबसे ज़्यादा एक्साइट कर रही है. दरअसल, मेकर्स ने ‘लोका: चैप्टर 2’ की तैयारी भी शुरू कर दी है. फिल्ममेकर्स ने इसके सीक्वल का फर्स्ट-लुक टीज़र जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस बार कहानी का फोकस टोविनो थॉमस के कैरेक्टर पर होगा, जबकि दुलकर सलमान का रोल भी और बड़ा किया जाएगा. वहीं, ममूटी इस बार कैमियो से बड़े रोल में होंगे. खैर, अगर आपने अभी तक ‘लोका’ नहीं देखी है, तो ओटीटी रिलीज़ का इंतजार करें और तैयार हो जाइए दीवाली वीकेंड को और एक्साइटेड बनाने के लिए.
यह भी पढ़ेंः दोबारा होगी Kartik Aaryan की इस नई फिल्म की शूटिंग, इंटरनेट पर लीक हुआ लुक बना सिरदर्द!
