Chirag Paswan Seat Sharing : बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से हलचल तेज हो गई है. चिराग पासवान अब भी सीटों के बंटवारे को लेकर मुंह फुलाए बैठे हुए हैं.
Chirag Paswan Seat Sharing : बिहार में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए अब बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है. कहीं उम्मीदवारों का एलान किया जा रहा है तो कहीं सीट बंटवारे को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस कड़ी में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अब भी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में BJP नेता नित्यानंद राय ने एक बार फिर से शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की. यहां पर बता दें कि चौथी बार है कि चिराग को मिलने पहुंचे हैं.
क्या है चिराग की मांग ?
वहीं, एक दिन पहले नित्यानंद राय, चिराग से मिलने के लिए पहुंचे थे, तब वह अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. हालांकि, शाम में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और बाद में दोनों मीडिया के सामने भी आए और कहा कि NDA गठबंधन में सब ठीक है और सीट बंटवारे की चर्चा आखिरी दौर में हैं. दरअसल, ऐसी खबरें थी कि चिराग ने 40 सीटों की डिमांड की थी जिसे लेकर विवाद चल रहा था.
पहली बार खुलकर बोले चिराग
मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने पहली बार सीट शेयरिंग को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों से पहले NDA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर एक सकारात्मक खबर सामने आई है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी BJP के साथ बातचीत बहुत सकारात्मक रही है. उन्होंने सीटों के अलावा गठबंधन की हर छोटी-बड़ी बात पर विस्तार से चर्चा जारी रहने की बात कही.
यह भी पढ़ें: आज के दिन पहली बार गुजरात के CM बने थे PM Modi, पोस्ट ने उजागर किया 25 साल का सफर
पीएम मोदी का भी किया जिक्र
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बहुत ही सकारात्मक बात हुई है और अब भी बात हो रही है. आपको जिस बात का इंतजार है, वो भी बहुत जल्द होगा. हमलोग सीट के अलावा सभी चीजों पर विस्तार से बात कर रहे हैं, जिससे गठबंधन में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जहां हमारे पीएम हैं, वहां मुझे अपने सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.
कब होने हैं चुनाव?
यहां पर बता दें कि कुल 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होने वाला है. पहले चरण के तहत 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को बाकी 122 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होनी हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इन मुद्दों पर समझौता संभव; जानें पूरा कार्यक्रम
