Home राज्यBihar अनंत सिंह ने किया चुनाव लड़ने का एलान, इस सीट से करेंगे नामांकन; जानें क्या रहा है इतिहास

अनंत सिंह ने किया चुनाव लड़ने का एलान, इस सीट से करेंगे नामांकन; जानें क्या रहा है इतिहास

by Live Times
0 comment
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. NDA और महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मशक्कत चल रही है. इस बीच अनंत सिंह ने बड़ा एलान कर दिया है.

Bihar Election 2025 : बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर सियायत चरम पर है. टिकट बंटवारे को लेकर ज्यादातर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. बिहार में इस बार मुकाबला महागठबंधन और NDA के बीच है लेकिन अभी तक दोनों ही गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल नहीं किया है. इसी बीच मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने राजनीति में धमाकेदार वापसी का एलान कर दिया है और सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी है.

इस सीट से लड़ेंगे छोटे सरकार

यहां पर बता दें कि बिहार की सियासत में ‘छोटे सरकार’ के नाम से फेमस बाहुबली नेता अनंत सिंह ने JDU के टिकट पर अपने गढ़ मोकामा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है. अनंत सिंह बेबाक बयानबाजी और अपने अलग अंदाज को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर घोषणा की है कि वे JDU के टिकट पर मोकामा विधानसभा क्षेत्र (178) से 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे.

इस दिन करेंगे नामांकन

इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि वह किस दिन नामांकन भरने वाले हैं. अनंत सिंह ने इस बात का एलान किया कि वह 14 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे. यहां पर बता दें कि इस सीट पर उनकी पत्नी नीलम देवी फिलहाल विधायक हैं. साल 2022 में मोकामा में उप चुनाव कराया गया था. यह चुनाव इसलिए कराया गया था क्योंकि आर्म्स एक्ट के एक मामले में 10 साल की सजा मिलने के बाद से अनंत सिंह की विधायकी चली गई थी. इसके बाद से उसी साल उपचुनाव में नीलम देवी RJD के टिकट पर चुनाव जीती थीं लेकिन 2024 में पाला बदलकर NDA के साथ आ गई थीं. अगस्त 2025 में जेल से रिहा होने के बाद ही अनंत सिंह ने कहा था कि अब उनकी पत्नी नहीं लड़ेंगी, वो खुद चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर की पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 51 उम्मीवारों के शामिल; कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव

सोशल मीडिया पर किया एलान

अनंत सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट कर चुनाव लड़ने की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने नॉमिनेशन में आने का खुला न्योता दिया है. सीट बंटवारे और कैंडिडेट लिस्ट आने से पहले ही उन्होंने खुला एलान करते हुए पोस्ट में लिखा कि लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा क्षेत्र 178 से हमारे नामांकन समारोह में आप सभी जनता मालिक सादर आमंत्रित हैं. यह हमारे लिए गौरव और संकल्प की बेला है. आप सभी जनता मालिकों और समर्थकों से विनम्र निवेदन है कि आप अपना आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन अवश्य प्रदान करें, ताकि यह यात्रा जनहित और न्याय के मार्ग पर सफल हो सके.

पहली बार कब विधायक बने थे अनंत सिंह?

गौरतलब है कि अनंत सिंह मोकामा से पूर्व विधायक हैं और हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. वह बेउर जेल में बंद थे. अनंत सिंह बिहार के बाहुबली नेता हैं और अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. साल 2005 में अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ा और वह पहली बार विधायक बने थे लेकिन साल 2005 में बिहार में दो बार विधानसभा चुनाव हुए थे और दोनों ही बार मोकामा से अनंत सिंह ने JDU के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीते थे. इसके बाद से साल 2010 में अनंत सिंह इसी सीट से तीसरी बार विधायक बने थे. इसके बाद से 2015 विधानसभा चुनाव में हत्या करने, हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप लगने के कारण अनंत सिंह को JDU ने टिकट नहीं दिया जिसके बाद अनंत सिंह ने निर्दलीय दावा ठोका और JDU के नीरज सिंह को 18 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. इसके बाद साल 2020 में RJD के टिकट पर चुनाव लड़ा और JDU के राजीव लोचन नारायण सिंह को करीब 35 हजार से अधिक वोटों से हराया था.

यह भी पढ़ें: Seat Sharing : सीट शेयरिंग पर पहली बार बोले चिराग पासवान, पीएम मोदी का भी किया जिक्र

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?