Prashant Kishore party Releases First Candidate List : बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है. इस बार बिहार के सियासी दंगल में प्रशांत किशोर की पार्टी ने एंट्री के साथ ही अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.
Prashant Kishore party Releases First Candidate List : बिहार में अगले महीने चुनाव है. वहां की राजनीति में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में आज उन्होंने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 51 नाम शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि वे चुनाव रणनीति तैयार करेंगे.
किन जगहों से किसी मिली सीट
यहां पर बता दें कि लोरिया से सुनील कुमार, सीतामढ़ी से उषा किरण, सुपौल निर्मली से राम प्रवेश यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे. एक और अहम बात सामने आ रही है कि कि प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह चुनाव के लिए केवल रणनीति तैयार करेंगे. प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.
इन लोगों का भी नाम लिस्ट में शामिल
इतना ही नहीं पू्र्व IPS आरके मिश्रा दरभंगा शहर से प्रत्याशी होंगे. पहली सूची में वरिष्ठ अधिवक्ता वाईबी गिरि के नाम को भी शामिल किया गया है. कुम्हरार से वरिष्ठ गणितज्ञ केसी सिन्हा का चुनाव लड़ना तय है. बता दें कि केसी सिन्हा की गणित की पुस्तकें स्कूल, कॉलेजों में चलती हैं. वह नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रहे हैं. पटना साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव, कहा- मौका मिला तो जरूर लडूंगी इलेक्शन
इन जगहों से ये लोग लड़ेंगे चुनाव
वहीं, सोनपुर से चंदन लाल मेहता, मोतिहारी से डॉ अरुण कुमार चुनाव मैदान में उतरेंगे. केवटी से बिल्लू साहनी, हरसिद्धि से अवधेश राम उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, पटना कुम्हरार से केसी सिन्हा उम्मीदवार होंगे. महिषी से समीम अख्तर, मीनापुर से तेज नारायण सहनी, कल्याणपुर से रामबालक पासवान चुनावी मैदान में डंका बजाएंगे. परबत्ता से बिनय कुमार वरुण, मांझी से वाईबी गिरी, मोरबा से डॉ. जागृति ठाकुर सहित 51 नाम जारी.
देखें लिस्ट:-

यह भी पढ़ें: Kanshiram : कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने की रैली, योगी सरकार की तारीफ; दिखाई ताकत
