Home राज्यBihar Bihar Election : प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद बोलीं ज्योति सिंह, चुनाव लड़ने से किया इनकार

Bihar Election : प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद बोलीं ज्योति सिंह, चुनाव लड़ने से किया इनकार

by Live Times
0 comment
Jyoti Singh Meet Prashant Kishore

Jyoti Singh Meet Prashant Kishore : भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद ज्योति के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.

Jyoti Singh Meet Prashant Kishore : भोजपुरी स्टार पवन सिंह अक्सर की विवादों में रहते हैं. लेकिन अब उनकी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने उनके घर पर भी हाई वोल्टेड ड्रामा किया था लेकिन आज उन्होंने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है. लेकिन मुलाकात के बाद से मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया है. ज्योति सिंह का कहना है कि उन्होंने सिर्फ न्याय के लिए प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. वह ऐसी महिलाओं के लिए न्याय चाहती हैं, जिनके साथ अन्याय हो रहा है.

मुलाकात के बाद क्या बोलीं ज्योति ?

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात करने के बाद से ज्योति सिंह ने कहा कि मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं, मैं यह सुनिश्चित करने आई हूं कि किसी और महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े. मैं ऐसी सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं, जिनके साथ ऐसा अन्याय हो रहा है, इसलिए मैं प्रशांत भैया से मिली.

यह भी पढ़ें: Seat Sharing : सीट शेयरिंग पर पहली बार बोले चिराग पासवान, पीएम मोदी का भी किया जिक्र

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या चुनाव लड़ने या टिकट को लेकर कोई बात हुई तो उसके जवाब में ज्योति ने कहा कि चुनाव या टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई. मैं यहां सिर्फ उन सभी महिलाओं के लिए आई हूं, जिनके साथ अन्याय हो रहा है.

क्या बोले प्रशांत किशोर?

वहीं ज्योति सिंह का पक्ष लेते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर मुझसे मिलने आई. इनकी बातों को हम लोगों ने सुना. सबसे पहले तो इन्होंने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है. उन्होंने बस अपनी यह बात रखी है कि इनके साथ अन्याय हो रहा है, उसमें यह चाहती हैं कि इनके साथ जो हुआ है कम से कम बिहार की और महिलाओं के साथ न हो. यह चाहती हैं कि उन्हें जनसुराज से मदद मिले. किसी भी पारिवारिक मामले में जनसुराज की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन सुरक्षा के मामले में जनसुराज पूरी तरह से आपके साथ खड़ा रहेगा.

यह भी पढ़ें: अनंत सिंह ने किया चुनाव लड़ने का एलान, इस सीट से करेंगे नामांकन; जानें क्या रहा है इतिहास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?