Cough Syrup Incident : मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से 22 बच्चों की मौत के बाद सियासत का पारा गरमा गया है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि सरकार अभी भी असंवेदनशील रवैया अपनाए हुए है.
Cough Syrup Incident : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने रविवार को छिंदवाड़ा उन परिवारों से मुलाकात की, जिनके बच्चों की मौत दूषित कफ सिरप होने की वजह से हुई थी. उन्होंने दावा किया कि बच्चों की मौत प्रशासन की लापरवाही होने के कारण भी हुई है, जिन्होंने अपना कार्य सही समय पर नहीं किया. छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक ने 22 से ज्यादा बच्चों की मौत के लिए मध्य प्रदेश को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी जांच के तमिलनाडु में बनी इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी. इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. बता दें कि छिंदवाड़ा से 9 बार विधायक रहे कमलनाथ ने कहा कि पीड़ितों को कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए.
सरकार का रवैया असंवेदनशील
कमलनाथ एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करके लिखा कि उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के परासिया का दौरा किया और कफ सिरप पीने से मरने वाले बच्चों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मेरी आंखों से आंसू आ गए. यह सिर्फ जहरीली कफ सिरफ से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुई हत्याओं का भी मामला है. कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया कि जहरीली सिरप पीने के बाद हुई बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार का रवैया अभी भी असंवेदनशील बना हुआ है. मीडिया के एक सवाल के जवाबा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सरकार से मांग की थी कि सभी मृतक बच्चों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये दिए जाएं.
22 बच्चों की हो गई थी मौत
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि सरकार ने किसी भी अधिकारी से इस्तीफा नहीं लिया है. मध्य प्रदेश में 22 बच्चों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर छिंदवाड़ा जिले के परासिया के निवासी हैं. साथ ही तमिलनाडु के कांचीपुरम में निर्मित अब प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद संदिग्ध गुर्दे की विफलता के कारण अब तक मर चुके हैं. इसके अलावा कुछ बच्चों का पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इलाज चल रहा है. छिंदवाड़ा से कई बच्चों को उन्नत स्वास्थ्य सेवा के लिए यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर नागपुर के अस्पताल में ले जाया गया और वहां पर बताया कि गुर्दे खराब होने की वजह से मौत हो गई. कोल्डिफ बनाने वाली श्रीसन फार्मा के मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में अंदरूनी कलह: ऑपरेशन ब्लू स्टार पर बयान देकर मुश्किल में फंसे पी चिदंबरम, शीर्ष नेतृत्व नाराज
