Israel-Hamas War : डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मिस्र में अन्य नेताओं के साथ अमेरिका की तरफ से प्रस्तावित समझौता पर भी चर्चा करने वाले हैं. साथ ही इजराइल द्वारा निर्वासित 154 फिलिस्तीनी कैदी मिस्र पहुंचे.
Israel-Hamas War : गाजा में दो सालों से चल रही जंग अब समाप्त हो गई है और इसके साथ ही हमास ने जिंदा बचे 20 बंधकों को भी रिहा कर दिया है. इस जंग में हजारों फिलिस्तीनी मारे गए थे और अब युद्ध शांत होने के बाद बचे हुए घरों की तरफ फिलिस्तीनी भी लौटने लग गए हैं. यह रिहाई उस वक्त हुई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बंधक समझौते का जश्न मनाने के लिए इजराइल में मौजूद थे. उन्होंने घोषणा की कि इस समझौते ने युद्ध को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया है और मिडिल ईस्ट में शांति का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. इसके अलावा ट्रंप शांति योजना के तहत इजराइल ने भी 1900 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है और अकालग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की अनुमति दी है.
नेतन्याहू बहुत लोकप्रिय व्यक्ति
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मिस्र में अन्य नेताओं के साथ अमेरिका की तरफ से प्रस्तावित समझौता पर भी चर्चा करने वाले हैं. साथ ही इजराइल द्वारा निर्वासित 154 फिलिस्तीनी कैदी मिस्र पहुंचे हैं. इस समझौते पर काम कर रहे अधिकारियों ने बताया कि रिहा किए गए कैदियों को इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के तहत तीसरे देशों में भेजा जाना था. ये कैदी 1900 से ज्यादा फिलिस्तीनियों में शामिल थे जिन्हें इजराइल ने हमास द्वारा अपने बचे हुए बंधकों की रिहाई के बदले रिहा किया है. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि आप बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं, जानते हैं क्यों? क्योंकि आप जीतना जानते हैं. नेतन्याहू इजराइल के इतिहास में एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन पर तीन अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया. उन पर सालों तक चली जांच में धनी राजनीतिक समर्थकों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया गया था.
इजराइल शामिल हुए तो ईरान हट जाएगा
वहीं, इराकी नेता धमकी दी कि अगर नेतन्याहू इसमें शामिल हुए तो वह शिखर सम्मेलन छोड़ देंगे. इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी सोमवार को गाजा में युद्ध की समाप्ति को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मिस्र गए थे. मिस्री और अमेरिकी अधिकारियों को सूचित किया कि अगर इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू इसमें हुए तो वह शिखर सम्मेलन से हट जाएंगे. दूसरी तरफ मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुरू में कहा था कि नेतन्याहू शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, लेकिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि यहूदी अवकाश के कारण वह इसमें शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- खैबर पख्तूनख्वा में राजनीतिक उथल-पुथल: बहिष्कार के बीच इमरान के करीबी सुहैल बने CM
