Home मनोरंजन Saman, Hrithik और Shahid के साथ कीं बड़ी फिल्में, फिर भी इस हसीना को नहीं मिला बॉलीवुड हिट का ताज

Saman, Hrithik और Shahid के साथ कीं बड़ी फिल्में, फिर भी इस हसीना को नहीं मिला बॉलीवुड हिट का ताज

by Preeti Pal
0 comment
Saman, Hrithik और Shahid के साथ कीं बड़ी फिल्में, फिर भी इस हसीना को नहीं मिला बॉलीवुड हिट का ताज

No Bollywood Hit So Far: नई एक्ट्रेसेस सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के साथ काम करने का सपना देखती हैं. हालांकि, कभी-कभी बड़े स्टार्स भी फिल्में हिट नहीं करा पाते. ऐसी ही एक हसीना है जो बिग सेलिब्रिटीज के साथ काम करने के बाद भी बॉलीवुड हिट के लिए तरस रही है.

15 October, 2025

No Bollywood Hit So Far: कभी सलमान खान के साथ गाने पर थिरकती नजर आईं, तो कभी ऋतिक रोशन के संग परदे पर रोमांस किया. शाहिद कपूर के साथ भी उनकी केमिस्ट्री ने फैन्स का ध्यान खींचा. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें अभी तक कोई बॉलीवुड हिट नहीं मिली. उस हसीना का नाम है पूजा हेगड़े. फिर भी, उनकी पॉपुलैरिटी और स्टारडम का ग्राफ लगातार ऊपर ही बढ़ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टार पावर सिर्फ बॉक्स ऑफिस फिगर्स से नहीं मापा जा सकता.

मॉडलिंग से फिल्मों का सफर

13 अक्तूबर, 1990 को मुंबई में पैदा हुईं पूजा हेगड़े ने बचपन से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स में दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पढ़ाई की और भरतनाट्यम डांस में ट्रेनिंग ली. फिल्मों से पहले पूजा मॉडलिंग में एक्टिव रहीं और मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 में सेकेंड रनर-अप बनीं. इसी मंच ने उनके लिए एक्टिंग करियर का दरवाज़ा खोल दिया.

यह भी पढ़ेंः KBC 17 में छोटे कंटेस्टेंट के ओवर कॉन्फिडेंस ने किया लोगों का दिमाग खराब, Amitabh Bachchan की तारीफों के बंधे पुल

साउथ की शाइनिंग स्टार

पूजा हेगड़े ने साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामूडी’ से एक्टिंग में डेब्यू किया. उनकी पहली ही फिल्म एक सुपरहीरो ड्रामा थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ओका लैल कोसम’ में नागा चैतन्य के साथ काम किया और वहां से उनका करियर उड़ान भरने लगा. फिर ‘अला वैकुंठपुरमलू’, ‘महरषि’, ‘DJ’, ‘बीस्ट’, ‘आचार्य’ और ‘F3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’ जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर दिया.

बॉलीवुड में नहीं चली किस्मत

साल 2016 में पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में एंट्री ली, वो भी ऋतिक रोशन के साथ. अशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी ‘मोहनजोदाड़ो’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. फिल्म का म्यूजिक तो हिट हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये बड़ी फ्लॉप रही. इसके बाद पूजा ने सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ (2023) में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी निकली. इस साल वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘देवा’ में दिखाई दीं, लेकिन ये मूवी भी ऑडियन्स को पसंद नहीं आई और फ्लॉप हो गई. तीनों फिल्मों की वीक परफॉर्मेंस ने पूजा को बॉक्स ऑफिस पर झटका तो दिया, लेकिन उनके करियर की चमक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

तगड़ी है फैन फॉलोइंग

पूजा हेगड़े सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश पर्सनालिटी से भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां उनके हर आउटफिट और फोटोशूट पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. कहा जा सकता है कि भले ही पूजा हेगड़े को अभी तक कोई बड़ी हिंदी हिट न मिली हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी अभी भी कायम है.

यह भी पढ़ेंः 350 करोड़ कमाने वाली 3 Idiots के लिए चेतन भगत को मिले सिर्फ कुछ लाख, Saif Ali Khan की फीस का भी किया खुलासा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?