Share Market Updates: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है. सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और निफ्टी की शुरुआत भी हरे रंग के साथ हुई है.
Share Market Updates: बुधवार यानी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 5 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ कौरोबार करते नजर आए. वहीं, निफ्टी भी हरे निशान के साथ ट्रेड करते नजर आए हैं.
कैसा रहा है शेयर बाजार का हाल
BSE सेंसेक्स 167.27 अंकों की तेजी के साथ 82,197.25 पर खुलें. इसी तरह आज निफ्टी 50 इंडेक्स भी 36.45 अंकों की बढ़त के साथ 25,181.95 अंकों पर खुला. इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर रफ्तार के साथ कारोबार करते दिखें तो वहीं 5 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी में भी 50 में से 45 कंपनी के शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे लेकिन बाकी 4 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के ओपन हुए हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.
इन शेयरों ने बढ़त के साथ की शुरुआत
वहीं, सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज BEL के शेयर 0.56 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.53 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.53 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.52 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.51 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.47 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.45 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.43 प्रतिशत, ITC 0.39 प्रतिशत.
यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले सोने की चमक से बढ़ी टेंशन, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा; यहां पर जान लें ताजा रेट
मारुति सुजुकी 0.32 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.31 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.31 प्रतिशत, ICICI बैंक 0.29 प्रतिशत, टीसीएस 0.28 प्रतिशत, NTPC 0.27 प्रतिशत, L&T 0.26 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.23 प्रतिशत, ट्रेंट 0.22 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.21 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.20 प्रतिशत, एसबीआई 0.16 प्रतिशत, HDFC बैंक 0.13 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.09 प्रतिशत और सन फार्मा के शेयर 0.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर खुले.
लाल निशान के साथ खुले ये शेयर्स
वहीं, जिन शेयरों ने लाल निशान के साथ शुरुआत की है उनमें टाइटन के शेयर 0.52 प्रतिशत, इंफोसिस 0.42 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.12 प्रतिशत और एटरनल के शेयर 0.11 प्रतिशत के गिरावट के साथ कारोबार करते दिखें.
यह भी पढ़ें: भारत में पहला AI हब बनाएगा गूगल, करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश; CEO पिचाई ने किया एलान
